हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में कोरोना पॉजिटिव मिला दिल्ली से लौटा युवक, सांगटी में था क्वारंटाइन

सोमवार को शिमला में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज आने की पुष्टी हुई है. शिमला में अब 22 मामले पॉजिटिव है. जिनमें से 8 एक्टिव है जबकि 11 मरीज ठीक हो गए हैं. एक नए मरीज है और दो मरीजों की मौत हो गई है, जबकि प्रदेश में 556 मामले हैं. जिसमें 195 एक्टिव मरीज हो गए हैं.

igmc
आईजीएमसी शिमला

By

Published : Jun 15, 2020, 10:47 PM IST

शिमला: देश दुनिया मे तबाही मचाने के बाद अब कोरोना का कहर राजधानी में भी पहुंच गया है. सोमवार को शिमला में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज आने की पुष्टी हुई है.

जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाया गया 32 साल का व्यक्ति शिमला के सांगटी में संस्थागत क्वारंटाइन था. उसकी ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली से जुड़ी है. ये व्यक्ति 9 जून को दिल्ली से शिमला आया था.

गौरतलब है कि शिमला में अब 22 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 9 एक्टिव हैं, जबकि 11 मरीज ठीक हो गए हैं. दो मरीजों की मौत हो गई है, जबकि प्रदेश में 556 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें 195 एक्टिव मरीज हो गए हैं. डीसी शिमला अमित कश्यप ने मामले की पुष्टी की है.

पढ़ें:शूटिंग के लिए हिमाचल आना चाहते हैं फिल्म इंडस्ट्री के लोग, सरकार से अनुमति का इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details