हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वीरभद्र सिंह पर भारी भरकम जुर्माना, केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिस

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह से केंद्र सरकार ने दिल्ली में कोठी खाली न करवाने को लेकर भारी भरकम जुर्माना लगाने को लेकर नोटिस जारी कर जुर्माना मांगा है.

वीरभद्र सिंह
वीरभद्र सिंह

By

Published : Nov 18, 2020, 9:46 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 11:00 PM IST

शिमला: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र में मंत्री रहे वीरभद्र सिंह से केंद्र सरकार ने दिल्ली में कोठी खाली न करवाने को लेकर भारी भरकम जुर्माना लगाने को लेकर नोटिस जारी कर जुर्माना मांगा है.

दिल्ली में वीरभद्र सिंह को यह कोठी केंद्रीय मंत्री रहते हुए मिली थी. सरकार बदलने के बाद वीरभद्र सिंह इसे तत्काल खाली नहीं कर पाए थे. उसके बाद वीरभद्र सिंह ने इसे वर्ष 2017 में खाली भी कर दिया था, लेकिन केंद्र सरकार को अब जाकर इस पर जुर्माना राशि वसूल रही है.

बताया जा रहा है कि वीरभद्र सिंह को एक ताजा नोटिस मिला है. इसमें उन्हें यह जुर्माना राशि भरने को कहा गया है. इस पर वीरभद्र सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात की है. यह कोठी उन्हें केंद्रीय मंत्री की हैसियत से मिली थी, जिसे उन्होंने खाली कर दिया था. वीरभद्र सिंह ने इस मामले को लेकर हिमाचल सरकार पर ही बात डाल दी है.

Last Updated : Nov 18, 2020, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details