हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

12 रूटों पर 20 सितंबर से रात्रि बस सेवा शुरू की जाएगीः बिक्रम सिंह

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 12 रूटों पर 20 सितंबर, 2020 से रात्रि बस सेवा चलाने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि पालमपुर-शिमला-पालमपुर वाया मंडी रूट पर बस सायं पालमपुर से 6 बजकर 45 मिनट और शिमला से रात 9 बजे चलेगी.

Bikram Singh
बिक्रम सिंह

By

Published : Sep 18, 2020, 7:09 PM IST

शिमला:परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 12 रूटों पर 20 सितंबर, 2020 से रात्रि बस सेवा चलाने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि पालमपुर-शिमला-पालमपुर वाया मंडी रूट पर बस सायं पालमपुर से 6 बजकर 45 मिनट और शिमला से रात 9 बजे चलेगी.

पालमपुर-भरमौर-कुगति वाया टांडा कांगड़ा रूट पर बस पालमपुर से दोपहर बाद 3 बजकर 40 मिनट पर बजे चलेगी और कुगति से सायं 4 बजकर 45 मिनट पर चलेगी. नयाग्राम-होली-चंबा-फटाहार वाया जोत-चैवाड़ी रूट पर बस नयाग्राम से सायं सवा 2 बजे चलेगी और फटाहार से सायं 4 बजे चलेगी.

बिक्रम सिंह ने बताया कि बद्दी-जोगिंद्रनगर वाया स्वारघाट बिलासपुर रूट पर बद्दी से बस सायं साढ़े 9 बजे चलेगी. बद्दी से चंबा वाया नालागढ़-स्वारघाट-भाखड़ा-ऊना-मुबारकपुर-भरवाईं-चिंतपूर्णी-टैरेस-जसूर-नूरपुर-बनिखेत रूट पर बद्दी से बस रात 9 बजे और चंबा से भी रात 9 बजे चलेगी.

त्रिलोकनाथ-धर्मशाला वाया केलांग-मनाली-मंडी-जोगिंद्रनगर-कांगड़ा रूट पर बस त्रिलोकनाथ से सुबह सवा 7 बजे और धर्मशाला से सायं 6 बजे चलेगी. जाहलमा-रिकांगपिओ वाया मनाली-मंडी-सुंदरनगर-करसोग-रामपुर रूट पर बस जाहलमा से सुबह साढ़े 4 बजे चलेगी और रिकांगपिओ से सायं 5 बजे चलेगी.

बिक्रम सिंह

रिकांगपिओ-शिमला-हमीरपुर रूट पर बस सायं साढ़े 4 बजे रिकांगपिओ से चलेगी और हमीरपुर से दोपहर बाद साढ़े 12 बजे चलेगी. झाकड़ी-हमीरपुर रूट पर बस झाकड़ी से सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर चलेगी और हमीरपुर से सायं 5 बजकर 10 मिनट पर चलेगी.

रामपुर-चिंतपूर्णी रूट पर बस रामपुर से दोपहर बाद 3 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और चिंतपूर्णी से भी 3 बजकर 45 मिनट पर ही चलेगी. शिमला-जसूर वाया बिलासपुर-हमीरपुर-ज्वालाजी-देहरा-टैरेस रूट पर बस सायं 7 बजकर 20 मिनट पर शिमला से चलेगी और जसूर से सायं 5 बजकर 40 मिनट पर चलेगी.

केलांग से शिमला रूट पर केलांग से बस दोपहर साढ़े 12 बजे और शिमला से सायं 7 बजे चलेगी. बिक्रम सिंह ने बताया कि इन सभी बसों की बुकिंग ऑनलाइन माध्यम से भी उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें:BREAKING: जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला, 21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details