हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NH-5 पर फंसा सीमेंट से भरा ट्रक, 6 घंटे से यातायात ठप्प

एनएच विभाग के सीमेंट से भरे ट्रक में वजन ज्यादा होने से ट्रक बीच सड़क पर फंस गया, जिससे छह घंटे तक एनएच पर यातायता ठप रहा.

एनएच 5 पर फंसा सीमेंट से भरा ट्रक

By

Published : Apr 10, 2019, 1:53 PM IST

शिमला: एनएच विभाग के सीमेंट से भरा ट्रक पोवारी कैंची से ऊपर तरफ आ रहा था. इसी बीच ट्रक में सीमेंट का ज्यादा वजन होने से ट्रक बीच सड़क पर फंस गया, जिससे छह घंटे तक एनएच पर यातायता ठप रहा.

एनएच एक्सईएन प्रकाश नेगी ने बताया कि ट्रक में सामान लाने का जिम्मा किसी निजी व्यक्ति को दिया गया था, लेकिन वाहन में लोड कितना है इसकी जानकारी उनको नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर वाहन के क्षमता से अधिक लोड होगा, तो कार्रवाई की जाएगी. वहीं, एनएच- 5 पर यातायात ठप होने से एनएच-5 बंद हो गया है, जिससे सैकड़ों वाहन अभी भी एनएच पर फंसे हुए हैं. इसी बीच रिकांगपिओ से शिमला की ओर जाने वाली परिवहन निगम की बस भी सुबह से फंसी हुई है.

एसडीएम कल्पा सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि छोटे वाहनों के लिए एक साइड से मार्ग खोला गया है, लेकिन बड़े वाहनों के लिए मार्ग अभी भी बंद है. उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से मार्ग बहाली के लिए मशीनरी भेजी गई है, जिससे जल्द ही मार्ग बहाल किया जाएगा.
nh5 पर फंसा एमएच विभाग का सीमेंट से भरा ट्रक

ABOUT THE AUTHOR

...view details