हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जलोड़ी दर्रे पर भारी बर्फबारी, एनएच-305 पर वाहनों की आवाजाही ठप्प - NH 305 closed due to snowfall in jalori pass

जलोड़ी दर्रे पर सोमवार को करीब 2 फुट ताजा हिमपात दर्ज किया गया. इससे एनएच 305 पर आनी कुल्लू के बीच वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गई है. सड़क बंद होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

NH 305 closed due to snowfall in jalori pass
बर्फबारी से एनएच-305 बंद

By

Published : Jan 6, 2020, 7:10 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 8:06 PM IST


रामपुर: जलोड़ी दर्रे पर सोमवार को करीब 2 फुट ताजा हिमपात दर्ज किया गया. बर्फबारी के कारण एनएच 305 आनी-कुल्लू वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से ठप्प हो गया. सड़क बंद होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बर्फबारी से कई रूटों पर एचआरटीसी की बस सेवा प्रभावित हुई है. बस सेवा प्रभावित होने से लोगों को आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश और बर्फबारी के चलते आनी प्रशासन ने उपायुक्त कुल्लू के निर्देशानुसार हाईअलर्ट जारी कर दिया है.

वीडियो रिपोर्ट

एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक जिला कुल्लू में भारी बारिश और बर्फबारी होने की चेतावनी दी है. इससे कुल्लू जिला के मध्य व पहाडी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है. ऐसे में एहतिहात के तौर पर लोग बर्फीले इलाकों में न जाएं.

चेत सिंह ने बताया कि ऐसे समय में लोग अपने घरों में ही रहें और कोई भी जोखिम न उठाएं. उन्होंने कहा कि आपातकालीन में आपदा प्रबंधन के टोल फ्री नंबर 1077 पर कॉल कर मदद ले सकते है.

ये भी पढ़ें: नारकंडा में फिर हिमपात, ऊपरी क्षेत्रों में बढ़ी ठंड

Last Updated : Jan 6, 2020, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details