मंडी दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर
- सीएम जयराम ठाकुर आज मंडी के दो दिवसीय प्रवास पर आएंगे. इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों करेंगे समीक्षा.
स्मार्ट सिटी को लेकर बैठक
- धर्मशाला में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज आज अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, स्मार्ट सिटी को लेकर होगी चर्चा.
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज
चंबा में एसएफआई का प्रदर्शन
- चंबा में आज एसएफआई छात्र संगठन करेंगे रोष-प्रदर्शन. कॉलेज की समस्यों पर जताएंगे विरोध.
भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
- मौसम विभाग 2 से 4 सितंबर तक हिमाचल प्रदेश के मध्यवर्ती इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है. कई इलाकों में भूस्खलन भी हो सकता है.
एससीओ बैठक के लिए आज रूस रवाना होंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रूस के लिए रवाना होंगे. शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की अहम बैठक में हिस्सेदारी करेंगे. चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंग भी शामिल होंगे, लेकिन दोनों मंत्रियों बीच द्विपक्षीय वार्ता की कोई योजना तय नहीं है.
सीबीआई जांच का आज 13वां दिन
- एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच का आज 13वां दिन है. इससे पहले पिछले सोमवार को रिया के माता-पिता और भाई से हुई थी पूछताछ.
आज से 16 दिन का श्राद्ध पक्ष शुरू
- आज से 16 दिन का श्राद्ध पक्ष शुरू हो रहा है, जो 17 सितंबर तक चलेगा. पितरों की आत्मा की शांति के लिए शास्त्रों में श्राद्ध का बहुत महत्व माना गया है.
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बोर्ड की बैठक
- अयोध्या में आज प्रस्तावित राम मंदिर के निर्माण और पूरे परिसर के नक्शे को लेकर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बोर्ड की अहम बैठक होगी. इसमें नक्शा पास होगा और योजना बनेगी.
मेट्रो सेवाएं शुरू करने को लेकर गाइडलाइन हो सकती है जारी
- केंद्रीय शहरी मंत्री हरदीप सिंह पुरी आज अनलॉक-4 में मेट्रो सेवाएं शुरू करने को लेकर विस्तृत SOP और गाइडलाइन जारी करेंगे.
इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम जेईई-मेंस का आज दूसरा दिन
- इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम JEE Mains का आज दूसरा दिन है. आज बीई और बी.टेक के लिए पेपर होंगे.