हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

25 दिसंबर 2022: जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

आज देशभर में क्रिसमस पर्व की धूम है. आज देशभर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जा रही है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवास‍ियों से सुबह 11 बजे से 'मन की बात' कार्यक्रम के जर‍िए रुबरु होंगे. इसके अलावा जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास.

NEWS TODAY OF HIMACHAL PRADESH
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Dec 25, 2022, 6:32 AM IST

Christmas Day 2022:आज देशभर में क्रिसमस पर्व की धूम है. ईसाई धर्म के लोग यीशू मसीह के जन्मदिन के रूप में मना रहे हैं.

Christmas Day 2022

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती:आज देशभर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जा रही है. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को उत्तराखंड सरकार इस बार सुशासन दिवस के तौर पर मना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी समाधि स्थल सदैव अटल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

राहुल गांधी भी अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि:कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू एवं लालबहादुर शास्त्री के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता रह चुके अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

राहुल गांधी

'मन की बात' कार्यक्रम:आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवास‍ियों से सुबह 11 बजे से 'मन की बात' कार्यक्रम के जर‍िए रुबरु होंगे. इस साल 2022 की ये आखिरी मन की बात होगी.

'मन की बात' कार्यक्रम

मौसम अपडेट:हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर, लाहौल सहित चंबा, मंडी, कुल्लू और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रविवार और सोमवार को बर्फबारी के आसार हैं.

मौसम अपडेट

तुलसी पूजन दिवस:तुलसी के पौधे के महत्व को देखते हुए साधु-संतों ने 25 दिसंबर 2014 को तुलसी दिवस मनाने की शुरुआत की. उसी समय से हर साल 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है. हिंदू धर्म में तुलसी पूजा का बहुत महत्व है. कोई भी शुभ कार्य बिना तुलसी पूजा के अधूरा माना जाता है.

तुलसी पूजन दिवस

ABOUT THE AUTHOR

...view details