शिमला: साल 2017 के अक्तूबर महीने की बात है. हिमाचल में चुनावी सरगर्मियां शुरू हो गई थी और कांग्रेस में कद्दावर नेताओं के परिवार से संबंधित लोगों को विधानसभा चुनाव का टिकट मिला. तब हिमाचल यूथ कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने बयान दिया था कि एक परिवार से एक ही सदस्य को टिकट मिलना चाहिए. लेकिन बाद में विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ा और उनके पिता वीरभद्र सिंह ने मुख्यमंत्री रहते हुए सोलन जिले की अर्की से चुनाव लड़ा. (Dynastic politics in Himachal) (Nepotism in Himachal Politics)
2017 चुनाव में ही पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर की बेटी चंपा ठाकुर ने मंडी सदर से और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बीबीएल बुटेल के बेटे आशीष बुटेल ने पालमपुर से चुनाव लड़ा. इसके अलावा पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रामनाथ शर्मा के परिवार से विवेक शर्मा को कुटलैहड़ से टिकट मिला. इसी तरह पूर्व मंत्री कर्ण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह को भी चुनाव में टिकट मिला था. वर्ष 2017 में पूर्व सांसद चंद्र कुमार के बेटे नीरज भारती चुनाव मैदान से हट गए थे. ये तस्वीर थी पिछले चुनाव की, इस चुनाव में भी हिमाचल में वंशवाद विधानसभा चुनाव के दौरान मुद्दा बना है. वैसे भी कांग्रेस और परिवारवाद जैसे एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. कांग्रेस ने कई-कई बार इसे साबित भी किया है खासकर चुनाव के दौरान टिकट बंटवारे में परिवारवाद का किस्सा कांग्रेस के साथ जुड़ ही जाता है. हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची में परिवारवाद मानो कूट-कूटकर भरा है. (Nepotism in Himachal Congress) (Nepotism in Himachal Election)
हिमाचल कांग्रेस में परिवारवाद- मौजूदा समय में हिमाचल कांग्रेस में सत्ता का केंद्र बिंदु वीरभद्र सिंह परिवार है. उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हैं और मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी हैं. 2017 में पहली बार विधायक बने उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह को इस बार भी टिकट मिला है. दरअसल हिमाचल में राजनीतिक तौर पर वंशवाद की जड़ें गहरी हैं और कांग्रेस ने इस रवायत को बनाया और बढ़ाया है. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह छह बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे. 13वीं विधानसभा में पिता-पुत्र के रूप में विधायक जोड़ी सदन में मौजूद थी. (Nepotism and Congress candidate list in Himachal)