शिमला: कोरोना महामारी के बीच रविवार को राष्टीय पात्रता प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है. नीट परीक्षा के लिए शिमला में 19 सेंटर स्थापित किए गए थे. यहां प्रदेश और बाहरी राज्यों से अभ्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे.
हालांकि परीक्षा दो से पांच बजे तक होनी है, लेकिन छात्र दस बजे ही परीक्षा केंद्रों के बाहर पहुंच गए थे. छात्रों को 11 बजे केंद्रों में जाने दिया गया . कोरोना को देखते हुए सभी छात्रों को ग्लब्ज और मास्क पहनना अनिवार्य किया गया था. साथ ही उनके लिए सेनिटाइजेशन की व्यवस्था भी की गई थी.
नीट परीक्षा को लेकर एसओपी पहले ही जारी की गई थी. उसके तहत ही परीक्षा केंद्रों में इंतजाम किए गए थे. अभ्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए उन्हें प्रवेश दिया गया और अंदर सेनिटाइजेशन की व्यस्वथा की गई थी.
इस दौरान स्टाफ के कर्मी भी फेसशील्ड और ग्लब्ज पहने नजर आए. साथ ही हाफ बाजू की शर्ट ही पहन कर अभ्यर्थियों को आने के निर्देश दिए है. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों की तालाशी ली गई और गेट पर मेटल डिटेक्टर से जांच की गई.
ये भी पढ़ें:साहब! 'मुख्यमंत्री जी को बताना आप, मेरे मकान की हालत बहुत खराब है, मुझे घर बनवा दो'