शिमला:हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात के बाद पहाड़ियों के दरकने(landslide) का सिलसिला लगातार जारी है. इस बार बरसात से जहां कई लोगों ने जान गंवाई है, तो वहीं प्रकृति को भी बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. मंगलवार सुबह भी राष्ट्रीय राजमार्ग-5(national highway five) पर ठियोग(theog of district shimla) में पहाड़ी दरकने से सन्धु के नजदीक खाची मोड़ पूरी तरह से बन्द हो गया है.
सुबह करीब 3 बजे पहाड़ी दरकी है, जिसके कारण आवाजाही बाधित(road closed) हो गई है. सड़क बंद होने से जाम लग गया है. SDM ठियोग सौरभ जस्सल(sdm theog saurabh jassal) ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग(alternative route) का प्रयोग करने की अपील की है.
ताजा जानकारी के मुताबिक सड़क को खोलने में 7 से 8 घंटे का समय लग सकता है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(national highway authority) ने सड़क को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है. सड़क को खोलने के लिए दोनों तरफ से जेसीबी मशीन(jcb machine) लगाई गई है.
ठियोग एसडीएम सौरभ जस्सल(sdm theog saurabh jassal) ने लोगों से रापमुर और शिमला(rampur and shimla) जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों(alternative route) का प्रयोग करने और सावधानी बरतने की अपील की है. किसी भी आपात स्थिति(emergency situation) में पुलिस की मदद लें. उन्होंने कहा कि सड़क को खोलने का प्रयास जारी है और पहाड़ी दरकने से कोई जानी नुकसान अभी तक नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू: वाहनों की आवाजाही के लिए आज से बंद हुआ रोहतांग दर्रा