ठियोग:उपमंडल की पराला सब्जी मंडी में एक व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रदेश सरकार के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने प्रशासनिक अधिकारयों के साथ मिलकर सब्जी मंडी का दौरा किया. इस मौके पर एक बैठक का भी आयोजन किया गया. जिसमें किसानों, बागवानों सहित आढ़तियों से कोरोना संक्रमण को रोकने के उपायों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.
बता दें कि बैठक के दौरान पराला मंडी में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव आए मामले को लेकर नरेंद्र बरागटा अधिकारियों पर भड़क गए. उन्होंने कहा की प्रशासन से इतनी बड़ी चूक कैसे हो सकती है, जिससे सेब के कारोबार पर संकट आ गया. उन्होंने कहा कि सेब सीजन शुरू होते ही इतनी बड़ी लापरवाई होना चिंता का विषय है. नरेंद्र बरागटा ने कहा कि इस तरह की लापरवाई बिल्कुल बरदाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाई करने वाले पर सरकार उचित कार्रवाई करेगी.
नरेंद्र बरागटा ने कहा कि एक बागवान होने के नाते उन्हें मालूम है कि सेब सीजन पीक पर आने वाला है और आने वाले दिनों में समस्या और भी बढ़ सकती है. ऐसे में जो आढ़ती बाहरी राज्यों से आ रहे हैं, उनका मेडिकल चेकअप और क्वॉरंटाइन पूरा करवाया जाना चाहिए. जिसके लिए शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक करके रणनीति बना ली गई है. नरेंद्र बरागटा ने कहा कि सब्जी मंडी में पुलिस बल भी बढ़ाया जाएगा, जिससे नियमों की सख्ती से पालना की जा सके.
वहीं, बैठक में आए शिमला एसपी परवीर ठाकुर ने कहा कि गुरुवार जो भी व्यापारी गलत तरीके से मंडी में आया था उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मंडी के अंदर और बाहर सेब सीजन के चलते अब कड़ी निगरानी रखी जाएगी. वहीं, गाड़ियों के आने जाने सहित लोगों को सख्ती से कारोना के नियमों का पालन करने के पुलिस को आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:पराला मंडी में कोरोना पॉजिटिव व्यापारी दो दिन से बेच रहा था सेब, 2 पर मामला दर्ज