शिमला:हिमाचल की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर महिला दिवस के मौके पर आजसे 3 मार्च तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रदर्शनी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), हिमाचल प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय-शिमला द्वारा स्वयं सहायता समूह एवं कृषक उत्पादक संघ के द्वारा लगाई जा रही है. जो पांच दिन चलेगी.
पांच दिन तक चलेगा रिज पर नाबार्ड का मेला- मेले में स्वयं सहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं और किसान उत्पादक संगठनों के किसानों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसमें अचार, शहद ,पट्टू, शॉल, टोपी, सदरी व अन्य हाथों से निर्मित उत्पाद शामिल हैं. नाबार्ड के क्षेत्रीय महाप्रबंधक डॉ. सुधांशु मिश्रा ने कहा कि आज मेले का आगाज किया गया है. जो पांच दिन तक शिमला के रिज मैदान पर चलेगा.
महिलाओं और किसानों ने लगाए 30 स्टाल-उन्होंने कहा कि इस मेले में पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों की लगभग 30 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने स्टाल लगाए हैं और किसान उत्पादक संगठन ने भी इस प्रदर्शनी में हिस्सा लिया है. उन्होंने कहा कि शिमला में नाबार्ड द्वारा इस तरह की प्रदर्शनी हर साल कई वर्षों से लगाई जा रही है. जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और किसानों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाती है.