हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बंपर भर्ती: बिजली बोर्ड में भरे जाएंगे 2 हजार से अधिक पद, भर्ती को लेकर यूनियन को मिला आश्वासन

एचपीएसईबी में जो पद भरे जाने हैं उनमें जूनियर टी-मेट के 1200, जेओआईटी के 575, ड्राइंग स्टाफ के 132 और जेई के 250 पद शामिल हैं. अब बोर्ड की सर्विस कमेटी की बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा.

HPSEB में भरे जाएंगे 2 हजार से अधिक पद, भर्ती को लेकर यूनियन को मिला आश्वासन

By

Published : Nov 17, 2019, 2:18 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 5:58 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड (HPSEB) में जूनियर इंजीनियर से लेकर जूनियर टी मेट व अन्य पदों पर बम्पर भर्ती होगी. बोर्ड में 2 हजार से अधिक पद भरे जाएंगे. बोर्ड की कर्मचारी यूनियन व प्रबंधन के बीच हुई बैठक में इस मसले पर सहमति बनी है.

इन पदों पर होगी भर्ती

एचपीएसईबी में जो पद भरे जाने हैं उनमें जूनियर टी-मेट के 1200, जेओआईटी के 575, ड्राइंग स्टाफ के 132 और जेई के 250 पद शामिल हैं. अब बोर्ड की सर्विस कमेटी की बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा. सर्विस कमेटी की मंजूरी के बाद बीओडी में इस पर अंतिम मुहर लगेगी. बोर्ड प्रबंधन के साथ कर्मचारियों की 88 मांगों पर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि बिजली बोर्ड में आउटसोर्स आधार पर कार्य कर रहे कर्मचारियों के वेतन व अन्य मामलों का निपटारा समय पर किया जाएगा.

इन कर्मचारियों की नहीं होगी छंटनी

इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. अगर किसी नई कंपनी को काम मिलता है, तो पहले से कार्यरत कर्मचारियों को नहीं हटाया जाएगा. अकाउंट्स श्रेणी में विभिन्न स्तर पर रखे गए सीधी भर्ती के प्रावधान को खत्म किया जाएगा. इनमें निम्न श्रेणी से पदोन्नति के प्रावधान को बढ़ावा दिया जाएगा.

पावर हाउस में लंबे समय से कार्य कर रहे बेलदारों से ऑप्शन लेकर हेल्पर बनाया जाएगा. लेफ्टआउट चौकीदार, स्वीपर, चौकीदार को 30 नवंबर तक पदोन्नत किया जाएगा. लाइनमैन व इलेक्ट्रिशियन से कनिष्ठ अभियंता के लिए फोरमैन की तर्ज पर पदोन्नति नियम बदले जाएंगे. बोर्ड में काम करते हुए दुर्घटना के शिकार हुए कांट्रेक्ट व आउटसोर्स के परिवार को नियमित कर्मचारी की तरह 10 लाख रुपये की राहत राशि प्रदान की जाएगी.

सर्विस कमेटी लेगी अंतिम फैसला

बिजली बोर्ड में मानव रहित विद्युत सब स्टेशनों के रख-रखाव को 570 पद सृजित करने की मांग को सर्विस कमेटी में रखा जाएगा. अंतिम फैसला सर्विस कमेटी ही लेगी. इसके अलावा करुणामूलक के मामलों को शीघ्र निपटाने, चतुर्थ श्रेणी से लिपिक पद के लिए कोटे में निर्धारित पदों पर शीघ्र पदोन्नति करने, जूनियर टी-मेट, जूनियर हेल्पर व जेओए आईटी व अकाउंट्स की पदोन्नति के लिए तीन महीने के भीतर बेहतर पदोन्नति नियम बनाए जाने का भी निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें: शिमला में नहीं मिल रहा शुद्ध पानी! गुणवत्ता में 7वें नम्बर पर राजधानी

Last Updated : Nov 17, 2019, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details