शिमला:हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 7 से 18 सितंबर तक चलेगा. कोरोना काल के बीच सरकार ने मानसून सत्र बुला लिया है. सरकार हर साल अगस्त में मानसून सत्र बुलाती थी, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण सत्र देरी से बुलाया गया है.
मानसून सत्र 12 दिन तक चलेगा इस सत्र में 10 बैठकें रखी गई हैं. करोना काल में करवाए जा रहे इस मानसून सत्र के लिए विधानसभा प्रबंधन ने अभी से कमर कस ली है. सोशल डिस्टेंसिंग सहित करोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए विधानसभा सदस्य की हर सीट पर पॉलीकार्बोनेट सीट लगाई जाएगी.
हर दिन दो बार विधानसभा को सेनिटाइज किया जाएगा. विधानसभा सत्र में पहली बार तीन नए मंत्री विपक्ष के सवालों का सामना करने के साथ पुराने मंत्री नए विभागों के साथ भाग लेंगे. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ मास्क पहन सत्र का आयोजन होगा.
इस सत्र के दौरान पहले वीरवार यानी 10 सितंबर को गैर सरकारी दिवस आयोजित होगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सितंबर में विधानसभा सत्र आयोजित करने पर सहमति हुई थी और अब इसकी बैठकों के साथ तिथि को अंतिम रूप दिया गया है.