शिमलाः हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय (Himachal Pradesh Directorate of Higher Education) की ओर से प्रदेश में गर्मियों में बंद होने वाले क्षेत्रों के विद्यालयों में 26 जून से 25 जुलाई तक एक माह के अवकाश को लेकर आदेश जारी (order issued) कर दिए हैं. जिला कुल्लू में 23 जुलाई से 14 अगस्त तक 23 दिनों का अवकाश होगा. इसके अलावा लाहौल स्पीति में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक अवकाश रहेगा. शीतकालीन अवकाश (winter vacation) वाले विद्यालयों में अध्यापक 1 जुलाई से विद्यालय आना आरंभ करेंगे. जबकि विद्यार्थियों की कक्षा ऑनलाइन (online class) जारी रहेंगी.
शीतकालीन विद्यालयों में 6 दिन का मानसून अवकाश
हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक प्रदेश के शीतकालीन विद्यालयों में 6 दिन का अवकाश दिया गया है. यह अवकाश 22 जुलाई से 27 जुलाई तक होगा.