शिमला: हिमाचल प्रदेश से शुक्रवार को मानसून विदा हो गया है. इस बार मानसून में सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई. इस वर्ष प्रदेश में 685.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जोकि सामान्य से दस फीसदी कम है.
बता दें कि प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश बिलासपुर में हुई है, जबकि सबसे कम बारिश लाहौल स्पीति में रिकॉर्ड की गई है. इस बार बिलासपुर जिले में पिछले साल के मुकाबले 27 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. हालांकि काफी लंबा मानसून सीजन चलने के बावजूद कई जिलों में बहुत कम बारिश दर्ज की गई है.