शिमला: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत सोमवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मोबाइल वैन शुरू की गई. मोबाइल वैन को मुख्य निर्वाचन अधिकारी सीपाल रासू ने शिमला उपायुक्त ऑफिस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके ओर अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अपूर्व देवगन भी मौजूद रहे.
ये मोबाइल वैन शिमला जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी और लोगों को मतदाता सूची में दर्ज करने या सही करवाने के लिए जागरूक करेगी. वैन एक हफ्ते तक शहरी क्षेत्र और उसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में जाएगी. मुख्य चुनाव अधिकारी सीपाल रासू ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया है.
इसके तहत आज मोबाइल वैन भी शुरू की गई है, जो गांव मे जाकर 18 साल के हो रहे नागरिकों के पंजीकरण करवाने और मतदाता सूचियों में कमियों को ठीक करने को लेकर जागरूक करेगी. साथ ही लोगों को मतदान को लेकर प्रेरित भी करेगी. ये मोबाइल वैन 12 जिलों में चलाई गई है.
सीपाल रासू ने कहा कि चुनाव आयोग हर साल जागरूकता अभियान चलता है और नए मतदाता बनाने के साथ ही लोगों की कमियों को सुधारने का मौका देता है. आयोग की कोशिश है कि आने वाले पंचायत चुनावों में लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करे. बता दें कि प्रदेश में जनवरी महीने में पंचायत चुनाव होना प्रस्तावित है. ऐसे में मतदाता सूचियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और नए मतदाताओं के नाम भी दर्ज किए जा रहे हैं.
पढ़ें:हरोली में मतदाताओं को किया गया जागरूक, 1 जनवरी 2021 दर्ज करवा सकते है नाम