हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

देवनगर में बारिश बागवानों को लिए बनी आफत, लाखों का सेब बर्बाद

By

Published : Jun 28, 2019, 10:55 PM IST

देवनगर में बारिश व तूफान से क्षेत्र में सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है. ग्राम पंचायत के गांव सोबड़ी, देवरी, थडी, देवनगर के बागवानों की फसल पुरी तरह तबाह हुई है.

तूफान से तबाह हुई सेब की फसल

रामपुर: शिमला जिला के रामपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत देवनगर में बीते दिन हुई भारी बारिश व तूफान से क्षेत्र में सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है. ग्राम पंचायत के गांव सोबड़ी, देवरी, थडी, देवनगर के बागवानों की फसल पुरी तरह तबाह हुई है.

बागवानों के लिए बारिश बनी मुसीबत.
बागवानों का कहना है कि गुरुवार को क्षेत्र में तूफान आने से भारी तहबाई हुई है. जिससे बागवानों के बगीचों को भारी नुकसान हुआ है. बागवानों का कहना है कि 80 से 90 के करीब बागवानों का सेब का फसल खराब हो गया है. उनका कहना है कि क्षेत्र में हर साल लगभग 60 हजार के करीब सेब की पेटियां होती हैं लेकिन इस बार भारी तूफन ने सेब को नष्ट कर दिया है. जिससे बागवान काफी परेशान हैं.
बागवानों के लिए बारिश बनी मुसीबत.
वहीं तहसीलदार रामपुर विपिन ठाकुर ने बताया कि आकलन करने के लिए राजस्व की टीम को मौके के लिए भेजा गया है इसके अलावा उद्यान विभाग की टीम को भी मौके के लिए भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details