शिमला: कोरोना की इस संकट की घड़ी में सबसे ज्यादा संकट छोटे व्यापारियों और मजदूरों पर आया है. कोरोना की वजह से बंद इनक कामकाज बंद हो गया है और अब इन लोगों के पास खाने और राशन खरीदने तक के लिए पैसे नहीं है.
इन लोगों की मदद के लिए कई समाजिक, धार्मिक संस्थाओं और आम लोगों ने हाथ बढ़ाया हैं. राजधानी शिमला में गुरु सिंह सभा, सूद सभा, उमंग फाउंडेशन के साथ ही अन्य संस्थाओं की ओर से गरीब व प्रवासी मजदूरों को राशन मुहैया करवाया जा रहा है. वहीं, अब इस कड़ी में आर्ट ऑफ लिविंग के साथ इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ ह्यूमन वैल्यूज और ओबेरॉय ग्रुप ने गरीब व जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है.
इन सभी संस्थाओं की ओर से बुधवार को शिमला के खलीनी वार्ड में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की उपस्थिति में स्थानीय पार्षद पूर्ण मल चंद, इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ ह्यूमन वैल्यूज और ओबेरॉय ग्रुप के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों को जरूरी सामान वितरित किया.
इस दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन के साथ ही साबुन व अन्य चीजें भी वितरित की गई, जो इस कोरोना के संकट की घड़ी में उन लोगों के काम आ सकें. शिमला के ओल्ड बस स्टैंड स्थित गुरुद्वारा साहिब में, जहां गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए रोजाना लंगर की व्यवस्था की जा रही है.
वहां भी जरूरत का सामान दिया गया, जिससे कोरोना के संकट के बीच लंगर की व्यवस्था जारी रहे और लोगों को भोजन मिलता रहे.इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कोरोना की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है.
देश में बहुत से लोग हैं, जो रोजाना कमाई कर अपने परिवार का गुजारा करते हैं. कोरोना की वजह से काम न होने के चलते इन लोगों को दो वक्त की रोटी नहीं मिल पा रही है, लेकिन भारत का समाज जागरूक और संवेदनशील है.
उनकी मानवता के प्रति भावना के चलते सारे देश में धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के साथ आम लोग भी गरीब और जरूरतमंद लोगों के सहयोग के लिए आगे आए हैं. कोई भी भूखा ना रहे सकें इसके लिए खाने का प्रबंध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शिमला में भी कई धार्मिक, सामाजिक संस्थाएं और आम लोग इस तरह का सहकर रहे हैं.
शिक्षा मंत्री ने की सराहना
शिक्षा मंत्री ने आर्ट ऑफ लिविंग के साथ इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ ह्यूमन वैल्यूज और ओबेरॉय ग्रुप की इस पहल की सराहना की है और कहा कि संकट की घड़ी में इस तरह के काम करने से जरूरतमंद लोगों की मदद होगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग एकजुट होकर कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद करें, जिससे हम इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का पूरी तरह से सामना कर सकें और इस से उभर सके.