हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Mar 2, 2019, 4:20 AM IST

ETV Bharat / state

HPU में क्लस्टर विश्वविद्यालय के लिए प्रबंधन बोर्ड की हुई बैठक, मंडी क्लस्टर विवि अधिनियम पास

प्रदेश विश्वविद्यालय में शुक्रवार को क्लस्टर विश्वविद्यालय को लेकर प्रबंधन बोर्ड की बैठक बुलाई गई. ये बैठक एचपीयू के कुलपति प्रो. सिकन्दर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई.

hpu meeting

शिमला: प्रदेश विश्वविद्यालय में शुक्रवार को क्लस्टर विश्वविद्यालय को लेकर प्रबंधन बोर्ड की बैठक बुलाई गई. ये बैठक एचपीयू के कुलपति प्रो. सिकन्दर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में सरदार वल्लभभाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी, हिमाचल प्रदेश के अधिनियम एवं अध्यादेश के बारे में चर्चा की गई और उन्हें सर्व सम्मति से पारित किया गया. इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के लिए गैर शिक्षक श्रेणी के कर्मियों के पद भी वित्त समिति या राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद भरने की स्वीकृति दी गई. बैठक की कार्रवाई का संचालन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलसचिव घनश्याम ने किया.

hpu meeting
बैठक में केकेपंत, प्रधान सचिव (शिक्षा), डीडीशर्मा, विशेष सचिव (वित्त), डॉ. अमरजीत सिंह, निदेशक, शिक्षा, आचार्य अरविन्द कालिया, अधिष्ठाता, भौतिक विज्ञान, आचार्य नागेष ठाकुर, अधिष्ठाता अभियान्त्रिकी एवं तकनीकी, डॉ. आईडीशर्मा, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय, बासा, गोहर, डॉ. पवन कुमार जमवाल, प्राचार्य, एम.एल.एस.एम. सुन्दरनगर, डॉ. राकेश शर्मा, प्राचार्य वल्लभ राजकीय महाविद्यालय, आचार्य कमलजीत सिंह, विधि विभाग, अधिष्ठाता विधि आचार्य सुनील देष्टा, आचार्य सरस्वती भल्ला, हिन्दी विभाग, नील कमल शर्मा विधि परामर्श दाता, हिमाचल प्रदेश विवि, मनोज तोमर, अवर सचिव (वित्त) और इस समिति के समन्वयक शमन कुमार, सहायक कुलसचिव उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details