शिमलाः राजधानी शिमला में बर्फबारी के बाद जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. यहां सुबह से वाहनों की आवाजाही ठप है. सड़कों पर बर्फ होने से लोगों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ा. लोग पैदल चलकर अपने कार्यालयों और काम-काज पर निकले.
आईजीएमसी में ओपीडी रही खाली
राजधानी में बर्फबारी के चलते मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे बड़ी बात ये है कि आईजीएमसी में शुक्रवार को कम ही मरीज अस्पताल में पहुंच पाए. यहां सारी ओपीडी खाली रही. कुछ ही मरीज अस्पताल में अपना उपचार करवाने पहुंचे. अस्पताल में सामान्य मरीज ही अस्पताल पहुंचे. बाकी गंभीर मरीजों को घर पर ही दर्द सहन करना पड़ा.
बर्फबारी से ठप हुआ यातयात आईजीएमसी में जहां एक दिन में 2500 से 3000 के करीब ओपीडी होती थी. वहीं, बर्फबारी के चलते 200 से 300 के करीब मरीज ही अस्तपताल पहुंचे. शहर में सुबह के समय एंबुलेंस भी नही चल पाई. हालांकि 3 बजे के बाद ही समाजिक संस्थाओं की ओर से चलाई जा रही कुछ एंबुलेंस आईजीएमसी से पुराना बस स्टैंड की ओर चली.
बर्फ के बीच फंसी एंबुलेंस
कुछ 108 और 102 एंबुलेंस जगह-जगह पर बर्फ के बीच फंसी हुई हैं. शहर सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में एंबुलेंस न चलने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. शिमला शहर में बसों सहित कोई भी छोटे वाहन नहीं चल पाए. जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहर में अभी भी कईं सड़कें पूरी तरह से साफ नहीं हुई हैं. ऐसे में सड़कें बहाल होने के बाद ही मरीज अस्पताल पहुंच पाएंगे.
दूर-दराज के लोग नहीं पहुंच पाए घर वापस
प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से लोग अपना इलाज करवाने शिमला आए हैं. ऐसे में बर्फबारी के चलते मरीज शिमला में फंस गए हैं. कईं लोगों ने निकलने की काफी कोशिश की, लेकिन बसें व छोटे वाहन न चलने के कारण लोग इलाज करवाकर वापिस अपने घर नहीं जा पाए हैं. लोगों को होटल में रहकर अब रातें गुजरानी पड़ रही हैं. रोड बहाल होने के बाद ही लोग वापस लौटने की राह ताक रहे हैं.
आईजीएमसी के पास बढ़ी फिसलन
आईजीएमसी के पास बर्फ के चलते काफी फिसलन बढ़ गई है. जिसके चलते अस्पताल आने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां पर बर्फ के बीच कई लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं. लक्कड़ बाजार से आईजीएमसी जाने वाले रास्ते में कोहरा भी काफी जमता है. ऐसे में यहां पर फिसलन ज्यादा बढ़ जाती है.
सड़क बहाली में जुटे कर्मचारी. गिरने के चलते चोटिल हुए 12 लोग
बर्फ के चलते पर्यटक सहित स्थानीय लोगों के गिरने के मामले सामने आए है. आईजीएमसी व दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल की अगर बात की जाए तो 12 के करीब मामले गिरने के आए है. इनमें 5 डीडीयू और 7 लोग आईजीएमसी पहुंचे हैं.लोगों के सिर, बाजू और टांग में चोटें आई हैं. यह मामले शहर के पुराना बस स्टैंड छोटा शिमला, लक्कड़ बाजार, लोअर बाजार, संजौली, भराड़ी व ढली के हैं. यह लोग बर्फ के बीच रास्ते में चलते समय ही गिरे हैं. इन सभी लोगों ने अस्पतालों में उपचार करवाया है.
घायलों को दिया गया बेहतर इलाज
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.जनक राज ने बताया की आईजीएमसी में मरीजों की सुविधा के लिए हमारे पास पूरे इंतजाम है. जो मरीज बर्फबारी के बीच अस्पताल आए उनका डॉक्टरों ने अच्छे से इलाज किया है. आईजीएमसी में मरीजों की सुविधा के लिए हिटिंग सिस्टम लगे हैं, ताकि मरीज ठंड से बच सकें. बर्फबारी के चलते मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है. क्योंकि कुछ मरीज बर्फबारी के चलते यहां नहीं पहुंच पाए हैं.
ये भी पढ़ेंः-बर्फबारी के बाद राजधानी शिमला में ब्लैकआउट, सचिवालय में भी दोपहर तक बंद रहे कंप्यूटर