शिमला: प्रदेश सरकार हिमाचल में प्रवेश के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट या कोई अन्य पाबंदी लगाने के मूड में नहीं लग रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर इस प्रकार की कोई शर्त लगाई जाती है तो पर्यटकों के अलावा अन्य लोग जिनको आवश्यक कार्यों के लिए या फिर इमरजेंसी में हिमाचल आना है, उनको भारी दिक्कत झेलनी पड़ती है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में पर्यटकों का स्वागत है लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन जरूरी है. पर्यटकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह बिना कारण के भीड़ इकट्ठा न करें. प्रदेश सरकार ने पुलिस और जिला प्रशासन को भी सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर पर्यटक कोरोना रोकथाम के लिए बनाए नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाए.
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में पर्यटकों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बनाए नियमों का पालन करवाया जा रहा है. प्रदेश सरकार द्वारा कुछ दिन पहले जारी आदेशों से भी इसमें सहायता मिल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिलस्टेशनों को लेकर जो बात कही है, वह पूरे देश को लेकर कही गई है क्योंकि कोरोना संक्रमण के कारण लोग लंबे समय से घरों में रहे और अब स्थिति कुछ ठीक होने के बाद हिलस्टेशनों की तरफ निकले हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में पुलिस मुस्तैद है और जहां लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, वहां पुलिस मौके पर मास्क भी बांट रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में फिलहाल ब्लैक फंगस और डेल्टा प्लस वायरस के कोई नए मामले सामने नहीं आए हैं. प्रदेश में जिस गति से कोरोना संक्रमण के मामले कम होने चाहिए थे, उस गति से कम नहीं हो रहे हैं. हालांकि मामलों में धीरे-धीरे कमी देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और समय-समय पर उचित निर्णय भी लिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:रूस के राजदूत ने वीरभद्र सिंह के निधन पर जताया दुख, ट्विटर पर लिखा ओम शांति