NH-5 पर दरकी पहाड़ी, चलती कार पर गिरी चट्टान
किन्नौर के नाथपा में एनएच-5 पर पहाड़ी दरक गई जिससे चलती कार पर पहाड़ी से चट्टान गिर गई. हादसे में कार चालक घायल हुआ है.
एनएच 5 पर भूस्खलन
शिमला: जिला किन्नौर के नाथपा में पहाड़ी से चट्टान गिरने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं. ताजा मामला नाथपा में एनएच-5 पर सामने आया है जहां पहाड़ी से चट्टान गिरने के कारण एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है.
हादसे में की सूचना मिलते ही एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे जिसके बाद एनएच प्राधिकरण को पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थर को रोकने के लिए लोहे की मोटी चादरें लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि यहां से गुजर रहे वाहनों को पत्थर की चपेट में आने से बचाया जा सके. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.