हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खनेरी अस्पताल की लैब में सुविधा न होने पर लैब टेक्नीशियन परेशान, सुविधा देने की मांग - टीबी के मामले

खनेरी अस्पताल में लैब सुविधा न होने के कारण लैब टेक्नीशियन को काम करने में कई दिक्कतें पेश आ रही हैं. इस पर उन्होंने मांग की है कि टेस्ट करवाने वाली लैब को सुधारा जाए, ताकि यहां पर बेखौफ होकर काम किया जा सके. साथ ही मरीजों को भी कोई परेशानी न झेलनी पड़े.

Khaneri Hospital
खनेरी अस्पताल

By

Published : Jul 24, 2020, 3:37 PM IST

रामपुर/शिमला: खनेरी अस्पताल में आए दिन लगातार टीबी के मामले सामने आ रहे हैं. ये मामले रामपुर व आसपास के क्षेत्र के लोगों के हैं. इतने मरीजों के खनेरी अस्पताल में आने के बावजूद यहां लैब का सही से निर्माण नहीं किया गया है, जिससे लैब टेक्नीशियन को काम करने में कई दिक्कतें पेश आ रही हैं.

लैब टेक्नीशियन विचित्र ने कहा कि रामपुर में आए दिन लगातार चार से पांच मामले टीबी रोगियों के सामने आ रहे हैं. इनका इलाज सुचारू रुप से किया जा रहा है, लेकिन खनेरी अस्पताल में सही तरह से लैब का निर्माण न होने पर उन्हें काम करने में परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.

वीडियो

विचित्र ने कहा कि यहां लैब में किसी तरह की सुरक्षा किट मौजूद नहीं है. साथ ही लैब टेस्ट के लिए कैबिन भी नहीं बनाए गए हैं. यहां एक कमरे में खुले में ही टीवी और कोरोना के टेस्ट किए जाते हैं. टेस्ट करने के लिए यहां अलग से उचित व्यवस्था नहीं है.

लैब टेक्नीशियन विचित्र ने कहा कि सुरक्षा को देखते हुए टेक्नीशियन के पास किसी भी तरह की कोई किट नहीं है. साथ ही इस काम को करने के लिए ग्लब्ज भी नहीं है. ऐसे में काम करना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि उनके पास सामान न होने तक अपना काम सही ढंग से नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता रहा है.

टेक्नीशियन ने बताया कि वह हर दिन डर के साए में काम कर रहे हैं. इसलिए उन्होंने मांग की है कि टेस्ट करवाने वाली लैब को सुधारा जाए, ताकि यहां पर बेखौफ होकर काम किया जा सके. साथ ही मरीजों को भी कोई परेशानी न झेलनी पड़े.

अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीज का कहना है कि रामपुर में अपने बेटे के साथ टीबी का टेस्ट करवाने के लिए आए थे. यहां पर टेक्नीशियन के पास सभी सामान उपलब्ध ना होने के कारण वापस घर लौटना पड़ा. अब फिर से उन्हें अस्पताल आना पड़ रहा है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है .

वहीं, डॉ. कुमार नेगी ने बताया कि ऐसा अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है, जिससे यहां पर कोरोना वायरस फैल रहा हो. हालांकि उन्होंने अस्पताल में सुविधाएं न होने की बात को नकार दिया.

ये भी पढ़ें:IIM मैदान में शराब पीने से रोकने पर गुस्साए युवक, गार्ड की पिटाई के बाद जलाई बाइक

ABOUT THE AUTHOR

...view details