हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निष्कासित पदाधिकारी को कांग्रेस किसान विभाग ने बना दिया संयोजक, हो सकती है कार्रवाई

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर से कहा कि पार्टी से निष्कासित पदाधिकारी को किसान कांग्रेस में जिम्मेदारी दिए जाने की उन्हे अभी जानकारी नहीं है और न ही कोई पत्र प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि किसी को पार्टी से निष्कासित किया गया है और उसे पार्टी से जुड़े संगठन में स्थान मिला है तो उसका पता लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा गलती से हुआ है तो अलग बात है लेकिन जानबूझ ऐसा किया गया होगा तो उसकी जांच होगी तथा निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.

By

Published : Jul 25, 2019, 7:07 PM IST

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर

शिमला: कांग्रेस एक तरफ जहां पदाधिकरियों को निष्काषित कर रही है वहीं दूसरी तरह उन्हीं नेताओं को किसान कांग्रेस विभाग में तैनाती दी जा रही है. सोशल मीडिया पर बयानबाजी करने को लेकर प्रदेश कांग्रेस से निष्कासित असगर अली को हिमाचल किसान कांग्रेस विभाग का संजोयक नियुक्त किया गया है. असगर अली की इस नियुक्ति से अंदरखाते विवाद भी शुरु हो गया है. प्रदेश कांग्रेस इसको लेकर कांग्रेस किसान विभाग से इसको लेकर जवाब भी तलब करने जा रही है और कांग्रेस किसान विभाग में निष्काषित पदाधिकरियों को नियुक्ति करने वालों पर कार्रवाई भी अमल में लाएगा.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर से कहा कि पार्टी से निष्कासित पदाधिकारी को किसान कांग्रेस में जिम्मेदारी दिए जाने की उन्हे अभी जानकारी नहीं है और न ही कोई पत्र प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि किसी को पार्टी से निष्कासित किया गया है और उसे पार्टी से जुड़े संगठन में स्थान मिला है तो उसका पता लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा गलती से हुआ है तो अलग बात है लेकिन जानबूझ ऐसा किया गया होगा तो उसकी जांच होगी तथा निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि एआईसीसी के किसान कांग्रेस विभाग ने किसान कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी में अली को संयोजक नियुक्त के इसके साथ ही 6 वाइस चेयरमैन, 11 संजोयक और 8 सह-संयोजक नियुक्त किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश किसान कांग्रेस के चेयरमैन विशाल चंबियाल ने विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन नाना पटोले, वाईस चेयरमैन एवं प्रभारी संगठन व मीडिया सुरेंद्र सोलंकी तथा प्रदेश प्रभारी प्रितपाल सिंह से विचार-विमर्श के बाद प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला अध्यक्षों के नामों को अनुमोदन किया था, जिसे पर संगठन ने अपनी मोहर लगा दी है.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर

विशाल चंबियाल के अनुसार चंद्रकेश शर्मा, जगदीश सिंह, संजय भारद्वाज, राजिंद्र खोलटा, तपिंद्र सैणी व अनिता वर्मा को प्रदेश किसान कांग्रेस का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया है। इसी तरहरु पिंद्र डालटा, सुशांत ठाकुर, जयप्रकाश वालिया, राकेश शर्मा, विवेक कटोच, राजिंद्र पाल ठाकुर, असगर अली, बलदेव राज शर्मा, बलबीर सिंह सैनी, राजिंद्र वर्मा व चौधरी धर्म चंद को प्रदेश संयोजक, संजीव ठाकुर, बलजीत सिंह संधू, शमशेर सिंह, सुरेश कुमार ठाकुर, डी.पी. कलोह, उमेश सुमन धारु , मोहन सिंह सैनी और श्याम लाल शर्मा को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है.

ये किए जिलाध्यक्ष नियुक्त
किसान विभाग को सशक्त करने के लिए जिलाध्यक्ष भी नियुक्त किए हैं. इसके तहत सुनील कुमार को संगठन जिला नुरपूर, मदन चौधरी को कांगड़ा, विजय कुमार को देहरा, कश्मीर ङ्क्षसह राणा को पालमपुर, नवनीत सूद को कुल्लू, मनोज ठाकुर को सिरमौर, रत्न ङ्क्षसह ठाकुर को बिलासपुर, नरेंद्र को हमीरपुर, प्रताप नेगी को किन्नौर, अशोक हंस को लाहौल-स्पीति, भीम ङ्क्षसह को सुदंरनगर, जोगिंद्र को मंडी, सुंशात ठाकुर को सोलन और हरिंद्र ङ्क्षसह रावत को शिमला जिला का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

विवेक कटोच ने दिया नोटिस का जवाब
प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पार्टी नेताओं के खिलाफ टिप्पणी किए जाने के मामले में एक पदाधिकारी विवेक कटोच को कारण बताओं नोटिस जारी किया था, जिसका जवाब कटोच ने पार्टी को भेज दिया है. इसी बीच उक्त पदाधिकारी को भी किसान कांग्रेस में संयोजक नियुक्त किया गया है. प्रदेश कांग्रेस के सचिव हरि कृष्ण हिमराल ने कारण बताओं नोटिस का जवाब मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जवाब का अध्ययन करने के ही आगामी निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details