हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सत्ती के बयान पर भड़के राठौर, कहा- बोखला कर मवाली की तरह बात कर रहे BJP प्रदेशाध्यक्ष

लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा मंच पर कांग्रेस नेताओं पर की जा रही अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सत्ती को मवाली करार दिया है. राठौर ने कहा कि बीजेपी चुनाव प्रचार में ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं जो देवभूमि में आज तक प्रयोग नहीं हुई है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 27, 2019, 7:46 PM IST

शिमला: लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा कांग्रेस नेताओं पर की जा रही अभद्र टिप्पणी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सत्ती को मवाली करार दिया है. कुलदीप राठौर ने कहा कि चुनाव में हार देखकर सत्ती बोखला गए हैं और एक मवाली की तरह बात कर रहे हैं.

डिजाइन फोटो

राठौर ने कहा कि शिमला में सतपाल सत्ती ने मंच से कांग्रेस को चंडाल चौकड़ी करार दिया था, जिसे लेकर चुनाव आयोग को शिकायत की गई है और सत्ती पर लोकसभा चुनाव में प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव प्रचार में ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं जो देवभूमि में आज तक प्रयोग नहीं हुई है.

राठौर ने कहा कि सत्ती ने चुनाव सभा में मावली की तरह मंच से कहा कि जो ऊंगली उड़ेगी उसका हाथ काट देंगे. इस तरह की भाषा का प्रयोग उनकी हताश को दर्शा रही है और सीएम जयराम सत्ती को समझाने के बजाय कह रहे हैं कि सत्ती ने आक्रोश में आकर ऐसा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का इस तरह का बयान हैरानी भरा है. राठौर ने कहा कि सत्ती को किस बात का आक्रोश है जिसके चलते कि सत्ती ऐसे बयान दे रहे हैं.

जानकारी देते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर

राठौर ने कहा कि कभी सत्ती राहुल गांधी व प्रियंका वाड्रा पर अभद्र टिपण्णी करते हैं और कभी बाजू काटने की धमकी देते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से 48 घंटे का प्रतिबंध लगने के बाद भी सत्ती नहीं सुधर रहे हैं. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से सतपाल सत्ती के प्रचार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details