हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यूः राठौर ने पदाधिकरियों को दिए जरूरतमंदों की मदद करने के निर्देश

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी प्रवक्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए बैठक की. इस दौरान राठौर ने प्रदेश में कर्फ्यू में पीड़ित लोगों की मदद करने और किसी भी भ्रामक प्रचार से अगवत करवाने के निर्देश दिए.

himachal congress chief kuldeep rathore
हिमाचल कांग्रेस चीफ कुलदीप राठौर

By

Published : Apr 13, 2020, 12:04 AM IST

शिमलाः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी प्रवक्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वह कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए अपनी सार्थक भूमिका निभाएं.

लॉकडाउन की वजह से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में लोग विशेषकर श्रमिक और मजदूर पिछले तीन हफ्तों से फंसे हुए हैं, जो अपने-अपने घरों को जाना चाहते हैं. लॉकडाउन की अवधि बढ़ने की स्थिति में उन्हें इस समय अपने घरों की चिंता से मुक्त करना है. साथ ही कांग्रेस उनकी इस चिंता को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष भी रखेगी.

कुलदीप राठौर ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता कुलदीप सिंह पठानिया के अतिरिक्त प्रदेश के अन्य प्रवक्ताओं अरुण शर्मा, दीपक शर्मा, अलखनंदा हांडा, इन्दु पटियाल, प्रेम कौशल, विजय डोगरा, डॉ. जितेंद्र, रमेश चौहान, डॉ. राजेश व जय कुमार आजाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. कुलदीप राठौर ने उनके क्षेत्रों में कोरोना व लॉक डाउन से उत्पन्न स्थिति की पूरी जानकारी ली.

राठौर ने सभी प्रवक्ताओं से कहा कि सभी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि मीडिया में कोई भी भ्रामक सूचना या किसी भी अफवाह के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाए. साथ ही कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी के आपदा संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से करना है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि सोशल मीडिया में किसी प्रकार का कोई समाजिक भेदभाव के किसी भी भ्रामक प्रचार पर भी उन्हें अपनी नजर रखते हुए सही और सच्ची जानकारी लोगों को देनी है. राठौर ने प्रदेश में पार्टी के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं का इस संकट की घड़ी में एकजुट होकर लोगों की सहायता के लिए आगे आने पर उनका आभार व्यक्त किया.

पढ़ेंः कोरोना वॉरियर्स: 1 महीने से घर नहीं गए चंबा मेडिकल कॉलेज के MD डॉ. संजय कश्यप

ABOUT THE AUTHOR

...view details