हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

वीरभद्र सिंह के जन्मदिन पर CM जयराम ने दी बधाई, ट्वीट कर अच्छे स्वास्थ्य की कामना की

By

Published : Jun 23, 2021, 9:07 AM IST

Updated : Jun 23, 2021, 2:06 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आज 88वां जन्मदिन है. कोरोना काल के चलते उनके जन्मदिन पर इस बार कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा है. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने भी ट्वीट कर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

CM Jairam and Virbhadra Singh
सीएम जयराम और वीरभद्र सिंह

शिमला:आज पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का 88वां जन्मदिन है. हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के जन्मदिन के मौके पर बधाई देने वालों तांता लगा हुआ है. सीएम जयराम ठाकुर, मंत्री बिक्रम ठाकुर, महेंद्र सिंह ठाकुर, तकनीकी शिक्षा व जनजातीय विकास मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप समेत कई बीजेपी नेताओं ने भी बधाई दी है.

जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर अपने बधाई संदेश में कहा, ''हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री वीरभद्र सिंह जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं. मां भीमाकाली जी का आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहे. आप स्वस्थ एवं दीर्घायु हों, माता रानी से यही कामना करता हूं''.

6 बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह

वीरभद्र सिंह का जन्मदिन 23 जून सन 1934 को हुआ था. हिमाचल की राजनीति का जिक्र वीरभद्र सिंह के बिना अधूरा माना जाता है. वीरभद्र सिंह छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. वीरभद्र सिंह ने पहली बार वर्ष 1962 में लोकसभा का चुनाव लड़ा और 25 साल की उम्र में लोकसभा पहुंचे. उसके बाद 1967 और 1971 में भी जीत दर्ज की. 1976 और 1977 के बीच वीरभद्र सिंह को केंद्र में पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में उपमंत्री बनाया गया.

1980 में वीरभद्र सिंह ने फिर चुनाव लड़ा और सांसद चुने गए. उन्हें इस दौरान केंद्र में राज्य उद्योग मंत्री बनाया गया. इसके बाद वीरभद्र सिंह ने प्रदेश राजनीति की. 1983 में वह जुब्बल-कोटखाई सीट से उपचुनाव जीते और प्रदेश के मुख्यमंत्री बने.

2012 में वे विधानसभा उन्होंने शिमला (ग्रामीण) सीट से चुनाव जीता और छठी बार 25 दिसंबर 2012 को सीएम बने. वे एक विधानसभा चुनाव हार भी चुके हैं. वीरभद्र सिंह 1988 से 2003 तक हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष रहे. वे चार दफा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर भी विराजमान रहे. इस समय वे अर्की सीट से विधायक हैं.

ये भी पढ़ें:वीरभद्र सिंह IGMC में भर्ती, जन्मदिन पर कांग्रेस लगाएगी रक्तदान शिविर

Last Updated : Jun 23, 2021, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details