हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस दिन होगी जेल वार्डर की लिखित परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

वेबसाइट 10 से 20 अप्रैल तक खुली रहेगी. विभाग की ओर से अभ्यर्थियों के फोन नंबर और ई-मेल आईडी पर भी उन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सूचना दी जाएगी.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 8, 2019, 12:07 PM IST

शिमला: जेल वार्डर के 146 पदों के लिए लिखित 21 अप्रैल को होगी. किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिला मुख्यालयों में लिखित परीक्षा होगी. किन्नौर से संबंधित अभ्यर्थियों की परीक्षा शिमला, जबकि लाहौल-स्पीति से संबंधित अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए कुल्लू आना होगा.

लिखित परीक्षा के लिए सेंटर स्थापित किए जाएंगे. फरवरी और मार्च में फिटनेस टेस्ट पास कर लिखित परीक्षा में प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थी 10 अप्रैल के बाद अपना एडमिट कार्ड विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज

वेबसाइट 10 से 20 अप्रैल तक खुली रहेगी. विभाग की ओर से अभ्यर्थियों के फोन नंबर और ई-मेल आईडी पर भी उन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सूचना दी जाएगी.
जेल विभाग में पुरुष वार्डर के 132 और महिला वार्डर के 14 पदों के लिए 20 से 27 फरवरी तक कांगड़ा रेंज के अभ्यर्थियों का फिटनेस टेस्ट हुआ था. 5 से लेकर 11 मार्च तक मंडी रेंज और 14 से 18 मार्च तक शिमला रेंज के अभ्यर्थियों के लिए ग्राउंड टेस्ट लिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details