हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिज मैदान पर योग कार्यक्रम आयोजित, आचार्य देवव्रत के साथ CM जयराम ने किया योग

रिज मैदान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया है. इस समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम जयराम ठाकुर और उनकी धर्मपत्नी साधना ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार और अन्य कई लोग भी योग करते नजर आ रहे हैं.

योग कार्यक्रम में भाग लेते आचार्य देवव्रत, सीएम जयराम ठाकुर और अन्य

By

Published : Jun 21, 2019, 7:47 AM IST

Updated : Jun 21, 2019, 7:55 AM IST

शिमला: जिले के रिज मैदान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया है. इस समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम जयराम ठाकुर और उनकी धर्मपत्नी साधना ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार, कई प्रशासनिक अधिकारी, भारी संख्या में स्कूली बच्चे और कई योग संस्थाओं से जुड़े लोग भी शामिल हैं.

योग कार्यक्रम में भाग लेते आचार्य देवव्रत, सीएम जयराम ठाकुर और अन्य

बता दें कि प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. रिज मैदान पर शुक्रवार सुबह 6 बजे से ही योग कार्यक्रम आयोजित है, जिसमें सीएम जयराम सैकड़ों लोगों के साथ योग कर रहे हैं.

रिज मैदान पर आयोजित योग कार्यक्रम

गौरतलब है कि भाजपा ने प्रदेश में योग दिवस को सफल बनाने के लिए पूरी रणनीति बनाई है. प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारियों की नियुक्तियां भी की गई है. इस बार के योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनेक संस्थाओं का सहारा लिया गया है.

ये भी पढे़ं-सरकार थपथपा रही अपनी पीठ, अफसरशाही ने योजना शुरू होने से पहले ही अड़ा रही पेच

Last Updated : Jun 21, 2019, 7:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details