हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Sep 18, 2019, 11:56 PM IST

ETV Bharat / state

IGMC में छह महिला सुरक्षा कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी, पांच दिन के अंदर देना होगा जबाव

IGMC में हुए प्रदर्शन को लेकर रेनबो सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने उन 6 महिला सुरक्षा कर्मियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है जिन्होंने सीटू का समर्थन किया है, महिला सुरक्षा कर्मियों को पांच दिन के अंदर इसका जबाव देना होगा

IGMC में 6 महिला सुरक्षा कर्मियों को कारण बताओं नोटिस जारी

शिमला: IGMC में हुए प्रदर्शन को लेकर अब रेनबो सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हरकत में आ गई है. कंपनी की तरफ से उन छह महिला सुरक्षा कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिन्होंने सीटू का समर्थन किया है. नोटिस में महिला सुरक्षा कर्मियों को पांच दिन के अंदर जबाव देना होगा.

कंपनी ने छह महिला सुरक्षा कर्मियों से यह सवाल पूछा है कि आईजीएमसी में सीटू के समर्थन की क्या जरूरत पड़ी और क्यों इस तरह का प्रदर्शन करवाया गया. कारण बताओं नोटिस में पांच दिन का समय दिया गया है. पांच दिन के अंदर महिलाओं को अब जवाब देना होगा. बुधवार को महिला सुरक्षा कर्मियों को कंपनी के ऑफिस बुलाया गया. जहां उनसे जवाब भी तलब किए गए. कंपनी के एमडी अजय शर्मा ने कहा कि महिला सुरक्षा कर्मियों को नौकरी से नहीं निकाला गया है, और न ही निकाला जाएगा. उनसे सिर्फ यही जबाव पूछा गया है कि आखिर में ऐसी उन्हें क्या जरूरत पड़ी जो इतना बड़ा प्रदर्शन करना पड़ा.

वहीं, आईजीएमसी में अन्य सुरक्षा कर्मियों के बीच भी अफरा-तफरी मची हुई है. सुरक्षा कर्मियों ने भी सीटू पर कई आरोप लगाते हुए मांग की है कि आईजीएमसी में प्रदर्शन के दौरान एक महिला सुरक्षा कर्मचारी से हुई मारपीट और एक युवक के कपड़े फाड़ने वाले प्रदर्शनकारियों पर भी कार्रवाई की जाए.

आईजीएमसीसी में मंगलवार को हुए प्रदर्शन को लेकर जहां सीटू और सुरक्षा गार्ड ने अलग अलग मामले दर्ज करवाए हैं, वहीं अब आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज और पुलिस कर्मी की तरफ से भी मामले दर्ज हुए हैं. आईजीएमसीके एमएस. ने सीटू के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वहीं, दूसरी और पुलिस कर्मी ने भी मामला दर्ज करवाया है कि जब वे आईजीएमसी के पास डयूटी पर थे तो उस दौरान सीटू के कार्यकर्ता जबरदस्ती आईजीएमसी में एमएस ऑफिस में घुसे और पुलिस के साथ धक्का मुक्की की. इस दौरान एक एएसआई नीचे गिरे और वे बेहोश हो गए. जिसके चलते उन्हें आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details