हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IGMC संजौली मार्ग यातायात के लिए बंद, सर्कुलर मार्ग जाएंगी गाड़ियां - shimla road news

संजौली आईजीएमसी मार्ग पर कुछ दिन गाड़ियां नहीं चल सकेंगी. सड़क पर इन दिनों पैदल चलने रास्ते का निर्माण कार्य चला हुआ है. ऐसे में रास्ते को जगह-जगह से खोदा गया है. जिसके कारण जाम भी लगता था. लोगों को भी पैदल चलने में परेशानी होती थी. गुरुवार दोपहर बाद आईजीएमसी संजौली मार्ग को गाड़ियों के लिए बंद कर दिया गया.

IGMC Sanjauli route closed for Vehicles
फोटो.

By

Published : Sep 24, 2020, 8:55 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 7:45 PM IST

शिमला:शहर के सबसे भीड़भाड़ वाला इलाका संजौली आईजीएमसी मार्ग पर कुछ दिन गाड़ियां नहीं चल सकेंगी. सड़क पर इन दिनों पैदल चलने रास्ते का निर्माण कार्य चला हुआ है.

ऐसे में रास्ते को जगह-जगह से खोदा गया है. जिसके कारण जाम भी लगता था. लोगों को भी पैदल चलने में परेशानी होती थी. गुरुवार दोपहर बाद आईजीएमसी संजौली मार्ग को गाड़ियों के लिए बंद कर दिया गया.

वीडियो.

संजौली से प्रतिदिन सुबह से शाम तक निगम की कई गाड़ियां चलती हैं जिसमें 4 बसें भी शामिल हैं. आईजीएमसी आने वाले लोग इसी गाड़ी में 10 रूपये किराया देकर आते हैं.

स्थानीय लोगों ने भी पुलिस प्रशासन से मार्ग को वन वे या गाड़ियों को कार्ट रोड से संजौली से आईजीएमसी जाने की मांग की थी जिससे पैदल चलने वाले को परेशानी ना हो. आईजीएमसी संजौली मार्ग प्रतिदिन 500 के लगभग पैदल आते जाते हैं.

गुरुवार को आईजीएमसी संजौली मार्ग पर गाड़ियां वाया सर्कुलर मार्ग से भेजी गयी. अब संजौली आइजीएमसी मार्ग पर चलने वाली गाड़ियां सर्कुलर मार्ग से ही जा रही हैं.

Last Updated : Sep 26, 2020, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details