शिमला: कोरोना वायरस को लेकर आईजीएमसी प्रशासन अलर्ट हो गया है. वायरस पीड़ितों के लिए अस्पताल के ई-ब्लॉक में अब अलग से ओपीडी बनेगी. जो भी मरीज खांसी, गले मे दर्द और सांस में तकलीफ का आएगा वह सीधा ई-ब्लॉक में वायरस ओपीडी में जाएगा.
पीड़ित की स्कैनिंग कर जांच की जाएगी उसके बाद ही उसे अन्य जगह भेजा जाएगा. आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में जो भी वायरस पीड़ित आएगा उसकी ई ब्लॉक में पर्ची बनेगी और वहीं से उसकी जांच की जाएगी.
डॉ. राहुल गुप्ता ने कहा कि यह ओपीडी सोमवार से शुरू हो जाएगी जो 24 घंटे चलेगी और डॉक्टर वहां अपनी सेवाएं देंगे. यह ओपीडी अस्पताल से अलग है. उन्होंने कहा कि अगर कोई वायरस पीड़ित मरीज आता है तो सीधे वायरस ओपीडी में जाएगा जिससे अस्पताल में मौजूद अन्य लोग वायरस की चपेट में ना आएं.
वहीं, वार्ड में 2 सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहेगें. सुरक्षा कर्मियों को भी ओपीडी के लिए सतर्क रहने के लिए कहा गया हैऔर उन्हें भी मास्क पहन कर ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए है.
ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस का खौफ: पड्डल मैदान सील, मेन गेट पर पर पुलिस तैनात