शिमलाःहिमाचल पथ परिवहन निगम के पेंशनरों के साथ मीटिंग को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि निगम की सेवानिवृत्त पेंशनरों के सभी मामलों को 15 दिन के अंदर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सामने रखा जाएगा और इनका स्थाई हल ढूंढा जाएगा. बैठक को संबोधित करते हुए बिक्रम सिंह ने कहा कि अपने 3 साल के कार्यकाल में सरकार ने महंगाई भत्ते में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर 140 प्रतिशत किया है जोकि पूर्व में 113 प्रतिशत किया.
परिवहन मंत्री ने कहा कि कार्यरत कर्मचारियों को 8 प्रतिशत अंतरिम राहत दी जा रही है. परंतु एरियर का भुगतान नहीं किया गया है जो पिछले वर्ष कोरोनावायरस के कारण रोक दी गई थी. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इसका भुगतान भी कर दिया जाएगा. इसी प्रकार सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 8 प्रतिशत अंतरिम राहत का एरियर लगभग 19.25 करोड़ रुपये देने को है इसका भी शीघ्र ही भुगतान कर दिया जाएगा.
मामले के समाधान के लिए योजना तैयार करने के दिए निर्देश
परिवहन मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लंबित विशेष परिस्थितियों के मामलों की रिपोर्ट तैयार की जाए और प्राथमिकता के आधार पर इनका शीघ्र निपटारा किया जाए. उन्होंने निगम के कर्मचारियों को पेंशनरों के मामले के समाधान के लिए विशेष योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए.
सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जल्द पेंशन एरियर का भुगतान
परिवहन मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार अब तक 172 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 3.68 करोड़ रुपये का पेंशन एरियर भुगतान कर दिया गया है और शीघ्र ही बचे हुए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी जल्द पेंशन एरियर का भुगतान कर दिया जाएगा. परिवहन मंत्री ने कहा कि निगम की ओर से 7 मार्च 2019 को बैंक में अलग पेंशन खाता खोला गया है जिसके अंतर्गत बसों के प्रतिदिन यात्री किराए से आएगी. 7 प्रतिशत राशि जमा की जा रही है. उन्होंने कहा कि निगम के सेवानिवृत्त पेंशनरों के सभी मामलों को जल्द सुलझाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:त्रिलोकपुर माता बालासुंदरी के दर्शनों के लिए करना होगा कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो, गाइडलाइन जारी