शिमला: जिला शिमला के कई हिस्सों में सुबह से ही बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. बर्फबारी की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, बर्फबारी की वजह से नारकाण्डा में एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
नारकंडा में बर्फ पर फिसली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस, ऐसे बची यात्रियों की जान
जिला शिमला के नारकाण्डा में बर्फबारी की वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते टला. हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस नारकंडा से 800 मीटर दूर बर्फ पर स्किड हो गई. गनीमत यह रही की बस पैराफिट से टकराकर रुक गई.
बर्फ पर फिसली बस
मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस नारकंडा से 800 मीटर दूर बर्फ पर स्किड हो गई. चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टला. बस रामपुर से धर्मशाला जा रही थी. गनीमत यह रही की बस पैराफिट से टकराकर रुक गई. अगर बस पैराफिट से टकराकर नहीं रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
ये भी पढ़ें: देवभूमि हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड