शिमला:देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में देश भर में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन कर दिया गया है. हिमाचल में भी कोरोना वायरस के चलते 31 मार्च तक लॉक डाउन कर कर्फ्यू लगाया गया था. अब सरकार ने इसे 14 अप्रैल तक लागू करने के आदेश जारी किए है.
इन आदेशों के बाद अब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को शटडाउन करने की अवधि को भी आगे बढ़ा दिया गया है. एचपीयू कुलपति की ओर से यह निर्देश जारी कर दिए हैं. इससे पहले विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों पर पहले ही रोक लगा दी गई थी और 31 मार्च तक विश्वविद्यालय में कक्षाएं बंद कर दी गई थी. इसके बाद सरकार के निर्देशों के बाद विश्वविद्यालय को पूरी तरह से शटडाउन कर दिया गया था, इसके बाद शिक्षक और कर्मचारी काम पर नहीं आ रहे थे. अब 14 अप्रैल तक यही स्थिति एचपीयू में रहेगी और विश्वविद्यालय पूरी तरह से शटडाउन रहेगा.
एचपीयू कुलसचिव की ओर से जारी अधिसूचना के तहत 14 अप्रैल तक एचपीयू पूरी तरह से बंद रहेगा. इस अवधि के दौरान विश्वविद्यालय में कोई भी शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधि नहीं होगी. एचपीयू में कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने यह फैसला कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश और प्रधान शिक्षा सचिव के आदेशों के बाद लिया है.