हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPU ने जारी किया पीजी एडमिशन का शेड्यूल, 10 नवंबर तक चलेगी प्रक्रिया

HPU की ओर से पीजी कोर्सेज में प्रवेश का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस बार एचपीयू की ओर से पीजी कोर्सेज में छात्रों को प्रवेश, प्रवेश परीक्षाओं की मैरिट के आधार पर ना देते हुए यूजी की मेरिट पर दिया जा रहा है.

hpu
hpu

By

Published : Oct 14, 2020, 9:30 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से सत्र 2020-21 के लिए पीजी कोर्सेज में प्रवेश का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. तय शेड्यूल के तहत पीजी कोर्सेज में प्रवेश की यह पूरी प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू हो कर 10 नवंबर तक चलेगी.

इस बार एचपीयू की ओर से पीजी कोर्सेज में छात्रों को प्रवेश, प्रवेश परीक्षाओं की मेरिट के आधार पर ना देते हुए यूजी की मैरिट पर दिया जा रहा है. ऐसे में एचपीयू की ओर से जो शेड्यूल तैयार किया गया है उसके तहत छात्रों को 20 अक्टूबर तक का समय अपने यूजी में प्राप्त अंकों की ऑनलाइन एंट्री करने के लिए दिया गया है. छात्र एचपीयू के पोर्टल पर जा कर इस ऑनलाइन के एंट्री की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.

छात्रों के यूजी के अंकों की डिटेल पोर्टल पर ऑनलाइन आने के बाद 22 अक्टूबर तक सभी कोर्सेज के लिए मेरिट लिस्ट तैयार करने का काम पूरा किया जाएगा. 23 अक्टूबर को सभी कोर्सेज के लिए मेरिट लिस्ट डिस्प्ले कर दी जाएगी. इसके बाद 27 और 28 अक्टूबर को ऑनलाइन काउंसलिंग छात्रों की यूजी की मेरिट के आधार पर करवाई जाएगी. काउंसलिंग के बाद जिन छात्रों को मेरिट के आधार पर पीजी कोर्सेज में प्रवेश मिलेगा वो 31 अक्टूबर तक अपनी फीस जमा करवाएंगे. 2 नवंबर को एचपीयू वेटिंग लिस्ट डिसप्ले करेगा. जिन छात्रों को वेटिंग लिस्ट के आधार पर प्रवेश मिलेगा वह 5 नंवबर तक अपनी एडमिशन फीस जमा करवा सकेंगे.

जो शेड्यूल जारी किया गया है उसके आधार पर 6 नवंबर को ऑनलाइन काउंसलिंग नॉन सब्सिडाइज सीटों के लिए करवाई जाएगी. 10 नवंबर तक का समय नॉन सब्सिडाइज सीटों पर प्रवेश पाने वाले छात्रों को फीस जमा करने के लिए दिया गया है. जिसके बाद पीजी कोर्सेज की यह प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी. एचपीयू डीन ऑफ स्टडीज कि ओर से पीजी एडमिशन का यह पूरा शेड्यूल जारी किया गया है.

एचपीयू की ओर से इस बार एक और खास बात यह कि जा रही है कि पीजी कोर्सेज के काउंसलिंग प्रक्रिया भी ऑनलाइन ही करवाई जा रही है. अभी तक ऑफलाइन मोड से यह काउंसलिंग प्रक्रिया करवाई जाती थी लेकिन एचपीयू ने अपने ईआरपी सिस्टम के तहत यह प्रावधान किया है कि पीजी कोर्सेज की काउंसलिंग भी एचपीयू ऑनलाइन माध्यम से ही करवा रहा है. ऐसे में कोविड-19 के संकट के बीच में छात्रों को अपनी काउंसलिंग के लिए एचपीयू कैंपस नहीं आना होगा और ऑनलाइन ही इस बात की जानकारी हासिल कर सकेंगे की मेरिट के आधार पर उन्हें पीजी कोर्स में प्रवेश मिला है या नहीं.

ये भी पढ़ें-यूजी के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों का रिजल्ट इस दिन हो सकता है घोषित, HPU की तैयारियां पूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details