हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एचपीयू ने यूजी के छात्रों को किया प्रमोट, रिजल्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर किया जारी

स्कूल के छात्रों को प्रमोट करने के बाद अब एचपीयू ने यूजी के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया है, छात्रों के परिणाम विश्विद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए है.

By

Published : Apr 2, 2021, 1:59 PM IST

HPU
एचपीयू

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने यूजी के पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों को प्रमोट कर दिया है. कोरोना के कारण ये फैसला लिया गया है. छात्रों के परिणाम विश्विद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए है.
स्कूल के छात्रों को प्रमोट करने के बाद अब इस तरह का फैसला यूजी के छात्रों के लिए भी लिया गया है.

कोरोना के मामलों के चलते प्रदेश विश्वविद्यालय ने यूजी के पहले और दूसरे वर्ष के लगभग 90 हजार छात्रों को प्रमोट किया है. वहीं कुछ ऐसे छात्र भी हैं जिन्हें इंटरनल असेसमेंट की वजह से प्रमोट नहीं किया गया है.

इंटरनल असेसमेंट के आधार पर किए गए प्रमोट

प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने बताया कि यूजी के छात्रों को पिछली परीक्षा के आधार पर और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर प्रमोट किया गया है. उन्होंने बताया कि पहले और दूसरे वर्ष के लगभग 90 हजार छात्र और छात्राओं को प्रमोट किया गया है. परीक्षा नियंत्रक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन छात्रों को असेसमेंट नहीं मिली या कम अंक मिले हैं उन्हें प्रमोट नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: हिमाचल में अप्रैल में नहीं होंगी ग्राम सभाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details