हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में 20-21 मार्च को निशुल्क चिकित्सा शिविर, होम्योपैथी विशेषज्ञ करेंगे जांच

रामपुर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. उपमंडल आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश ने बताया कि पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को आम लोगों तक पहुंचाने और उनका लाभ बताने के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 20, 2021, 2:08 PM IST

रामपुर: उपमंडल रामपुर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें क्षार रोग जिसमें बवासीर, भगंदर और आंख, नाक, कान, गल्ला आदि बीमारियों की जांच होगी. कोविड-19 के मापदंडों का पालन करते हुए शिविर का आयोजन किया जाएगा.

उपमंडल आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश ने बताया कि पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को आम लोगों तक पहुंचाने और उनका लाभ बताने के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.

वीडियो

20 मार्च को फुंजा और 21 मार्च को दत्त नगर में लगेगा शिविर

आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश ने बताया कि 20 और 21 मार्च को फुंजा और दत्त नगर पंचायत में जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में आयुर्वेद के साथ यूनानी होम्योपैथी के चिकित्सक शामिल होंगे. कोविड गाइडलाइंस का शिविर में पूरा ध्यान रखा जाएगा. रामपुर चिकित्सालय में आईपीडी और रात्रि सेवा भी शुरू कर दी गई है. पहले कोविड-19 के चलते यह सेवा बंद करदी गई थी.

ये भी पढ़ें:काजा-मनाली मार्ग बहाली में जुटा बीआरओ, अटल टनल बनने से काम हुआ आसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details