शिमलाःहिमाचल प्रदेश में हुएछात्रवृत्ति घोटाले के मुख्य आरोपी का होम स्टे नीलाम होगा. शिक्षा विभाग के अधीक्षक रहे अरविंद राज्टा घोटाले के मुख्य आरोपी हैं. सीबीआई को जांच में पता चला है कि राज्टा ने एक करोड़ रुपये से दस कमरों का यह आलीशान होम स्टे तैयार किया है.
इस होम स्टे को तैयार करने में घोटाले की राशि खर्च किए गए होने की आशंका है. सीबाआई ने प्रवर्तन निदेशालय को होम स्टे के दस्तावेज सौंपकर नीलामी की सिफारिश की है.
1 करोड़ की लागत से बना है होम स्टे
होम स्टे आरोपी के भाई और ससुर के नाम पर है लेकिन, जांच में पता चला है कि पूरा खर्च मुख्य आरोपी राज्टा ने किया है. जांच में यह भी सामने आया है कि होम स्टे के लिए 30 लाख की जमीन खरीदी गई है और निर्माण पर करीब 70 लाख रुपये खर्च किए गए हैं.