हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में खूब उड़ा रंग और गुलाल..गंज बाजार में होली गीतों पर हुआ नृत्य - Holi festival celebrated in Shimla

राजधानी शिमला में भी होली की (Holi celebration in Shimla)धूम है. गंज बाजार में लोगों ने नाच -गाकर एक दूसरे को रंग लगाकर होली का पर्व मनाया. इस दौरान छोटे बच्चों में होली को लेकर बड़ा उत्साह दिखाई दिया.

Holi celebration in Shimla
शिमला में खूब उड़ा रंग और गुलाल

By

Published : Mar 18, 2022, 2:57 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में भी होली की (Holi celebration in Shimla)धूम है. गंज बाजार में लोगों ने नाच -गाकर एक दूसरे को रंग लगाकर होली का पर्व मनाया. इस दौरान छोटे बच्चों में होली को लेकर बड़ा उत्साह दिखाई दिया. बच्चों के साथ बडे लोगों ने भी एक दूसरे को रंग लगाकर हर्षोल्लास के साथ होली मनाई.

कोरोना के बाद लोगों में इस बार होली का ज्यादा उत्साह देखने को मिला युवाओं से लेकर बच्चों में होली को लेकर उत्साह दिखा. बाजारों में गुलाल की दुकानें सजी हुई थी. शहर में इस बार कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद दुकानदारों ने भी होली का रंग ज्यादा मंगवाया था. पिछले साल कोरोना संक्रमण के चलते रंग और पिचकारियां बिक नहीं पाई थी.

वीडियो

इस साल गंज बाजार में विशेष कार्य्रकम का आयोजन किया गया, जहां नृत्य के साथ होली गीत गाए गए. कार्यकम को देखने के लिए स्थानीय लोग काफी संख्या में मौजूद थे. लोगों में एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें :कहां गुम हो गए फगुआ के फनकार! कौन बचाएगा संस्कृति, समाज और संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details