हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में बढ़े घरेलू हिंसा के मामले, महिला आयोग ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर

लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए महिला आयोग ने शिकायत के लिए व्हाट्सएप नंबर (9459886600) जारी किया है. इसके साथ ही ई-मेल shimlahpscw@gmail.com के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

cm jairam thakur
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Apr 18, 2020, 10:35 PM IST

शिमलाःप्रदेश में कोरोना लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुएमहिला आयोग ने शिकायत दर्ज करवाने के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया है.

महिला आयोग सचिव संगीता गुप्ता ने बताया कि आउटरीच को बढ़ाने और लाॅकडाउन की इस अवधि के दौरान शिकायतें दर्ज करने के उद्देश्य से आयोग ने अपना व्हाट्सएप नंबर 9459886600 शुरू किया है. हालांकि महिला आयोग में शिकायत ई-मेल shimlahpscw@gmail.com के माध्यम से भी दर्ज करवा सकते हैं.

शिकायतों के निवारण के लिए आयोग ने फोन पर सुझाव देने के लिए करने के लिए दो काउंसलर नामित किए हैं. इन काउंसलर्स से मोबाइल नंबर 9805520079, 9805520097 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा आयोग से कार्यालय में इन नंबरों पर 0177-2622929, 2627171 भी संपर्क किया जा सकता है.

पढे़ंःकोरोना कर्फ्यू के दौरान बढ़ा घरेलू हिंसा के आंकड़ा, DGP ने लोगों से की संयम रखने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details