शिमला:हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग ने 16 और 17 जनवरी को प्रदेश में मौसम खराब रहने की आशंका जताई है. इस दौरान चंबा, किन्नौर, लाहौल स्पीति, शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के प्रदेश के छह जिलों मंडी, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन व सिरमौर में घनी धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, बारिश और बर्फबारी न होने से तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, लेकिन आगामी दिनों में यदि बारिश और बर्फबारी होती है तो तापमान में कमी दर्ज की जाएगी.
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने कहा कि 16-17 जनवरी को हल्की बर्फबारी की ही संभावना है. लाहौल स्पिति, किन्नौर, चंबा, शिमला के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. उन्होंने कहा कि बारिश और बर्फबारी न होने से हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है.