शिमला: राजधानी में मानसून के दस्तक से पहले ही बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. राजधानी में बीती रात हुई भारी बारिश के चलते कृष्णा नगर में सड़क पर मलबा आ गया. जिसकी चपेट में आने से चार गाड़ियां दब गई. इन गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है. गनीमत ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. नाले का पानी घरों में भी घुस गया.
शिमला के लोअर सिमिट्री में मलबा आने से चार वाहन मलबे की चपेट में आ गए. वाहनों को इससे भारी नुकसान हुआ है. वहीं पुराना बस अड्डा में गुरुद्वारे के समीप भारी वर्षा के कारण सड़क पर मलबा आ गया. ITI चौड़ा मैदान में पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो, पेड़ का हटाने का कार्य जारी है.
शहर के अन्य क्षेत्रों में जहां बारिश के कारण पेड़ गिरने की सूचना है. वही आईएसबीटी में भी भारी वर्षा के कारण सड़क पर मलबा आ गया. सड़क पर आए मलबे को हटाने का कार्य जारी है. कृष्णा नगर में भी भारी बारिश से ढारा गिर गया और गाड़ियों को भी काफी नुकसान हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार दिनों तक मौसम खराब रहेगा.