हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

गुमशुदा लोगों की तलाश में हिमाचल पुलिस का विशेष अभियान, एक महीने में ढूंढ निकाले 214 लापता व्यक्ति, 1076 अभी भी लापता

By

Published : Apr 11, 2023, 5:23 PM IST

Updated : Apr 11, 2023, 5:41 PM IST

गुमशुदा लोगों की तलाश में हिमाचल पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत एक महीने में पुलिस ने 214 लापता व्यक्ति ढूंढ निकाले हैं. इनमें 33 बच्चे और 181 महिलाएं शामिल हैं. जबकि, अभी भी प्रदेश में 1076 लोग लापता चल रहे हैं.

HP Police special campaign for missing people
HP Police special campaign for missing people

शिमला:गुमशुदा लोगों की तलाश में हिमाचल पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. मार्च माह में चलाए गए एक विषेश अभियान के तहत हिमाचल पुलिस ने 214 लापता व्यक्तियों को तलाशने में सफलता हासिल की है. इनमें 33 बच्चे और 181 महिलाएं शामिल हैं. लापता लोगों को ढूंढने के लिए पुलिस ने विशेष टीमों का गठन किया था. बद्दी पुलिस ने 23 महिला, बिलासपुर पुलिस ने छह बच्चें और 15 महिलाओं, चंबा पुलिस ने तीन बच्चें और 14 महिलाओं को ढूंढ निकाला है.

इसी तरह हमीरपुर पुलिस ने एक बच्चा और 20 महिलाओं, कांगड़ा पुलिस ने चार बच्चें और 22 महिलाओं, किन्नौर पुलिस ने एक महिला, कुल्लू पुलिस ने तीन बच्चे और 12 महिलाओं, मंडी पुलिस ने पांच बच्चें और 24 महिलाओं, नूरपुर पुलिस ने तीन बच्चे, शिमला पुलिस ने चार बच्चें 25 महिलाओं, सिरमौर पुलिस ने तीन बच्चे और 14 महिलाओं, सोलन पुलिस ने सात महिलाओं और जिला ऊना पुलिस ने लापता एक बच्चे और चार महिलाओं का पता लगाने में सफल रही है.

DGP ने की सराहना: हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सभी रेंज आईजी, जिला एसपी, एसडीपीओ, एसएचओ सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा राज्य में मार्च 2023 के दौरान लापता महिलाओं और बच्चों का पता लगाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया था. इस विशेष अभियान के दौरान लापता महिलाओं और बच्चों का पता लगाने के लिए पुलिस द्वारा सभी प्रयास किए गए और इस उद्देश्य के लिए पुलिस कर्मियों की विशेष टीमों का गठन किया गया. विशेष अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने उल्लेखनीय कार्य किया है.

1076 आज भी लापता:हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबित हिमाचल में अभी भी 1076 लोग लापता चल रहे हैं. प्रदेश के विभिन्न थानों में इस संबंध में इनकी गुमशुदा की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है. इसमें 337 लोग अकेले कांगड़ा जिले के हैं. (सोर्स-एएनआई).

ये भी पढे़ं:HIMACHAL: पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा नाइजीरियन ड्रग्स तस्कर, हिमाचल में करता था चिट्टे की सप्लाई, पूछताछ में आरोपी ने किए कई खुलासे

Last Updated : Apr 11, 2023, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details