शिमला:हिमाचल प्रदेश में आपदा की वजह से उपभोक्ता राशन कार्ड का ई-केवाईसी सत्यापन नहीं करवा पाए हैं, लिहाजा, खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग ने उपभोक्ताओं के लिए राहत दी है. राशन कार्ड उपभोक्ता अब 30 सितंबर तक अपने राशन कार्ड का सत्यापन करवा सकते हैं. राज्य के खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामले में विभाग ने राशन कार्ड धारकों के लिए E-KYC करवाने की अवधि बढ़ा दी है.
हिमाचल प्रदेश में 19 लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारक हैं. वहीं, आधार कार्ड और राशन कार्ड में दर्शाई उपभोक्ता की सूचना का आपस में मिलान करने के मकसद से सत्यापन करवाया जा रहा है. निर्धारित समय अवधि के अंदर अगर आधार को राशन कार्ड से जोड़ा ना गया तो उपभोक्ताओं के राशन कार्ड बंद हो सकते हैं. इससे पहले विभाग ने सत्यापन के लिए 31 अगस्त अंतिम डेट तय की थी, लेकिन अब खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामले में विभाग ने राशन कार्ड का सत्यापन कराने की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी है.
बता दें कि सत्यापन ना होने पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सस्ते राशन का लाभ भी नहीं मिलेगा. इसके अलावा खाद्य आपूर्ति विभाग ने आपदाग्रस्त परिवारों को बड़ी राहत दी है, जिसमें अगस्त महीने का राशन उपभोक्ता सितंबर महीने में ले सकेंगे. विभाग ने ई-केवाईसी की तारीख इसलिए बढ़ाई है, ताकि कोई उपभोक्ता राशन लेने से वंचित ना रहे. निर्धारित तिथि तक यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने पर राशन कार्ड अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा और आधार उपलब्ध करवाने के बाद ही इसे पुनः शुरू किया जाएगा.
उपभोक्ता अपना नवीनतम मोबाइल नंबर विभाग से सांझा कर खाद्यान्नों से सम्बंधित सूचना भी प्राप्त कर सकते हैं. वे विभागीय वेबसाइट/पारदर्शिता पोर्टल https://epds.co.inपर राशन कार्ड में स्वयं अपना मोबाइल नम्बर अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए उपभोक्ताओं कोhttps://epds.co.in पर अपडेट मोबाइल नंबर विकल्प के अधीन अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा.
ये भी पढ़ें-Himachal Job Hiring: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर, इस दिन होंगे इंटरव्यू