शिमला: हिमाचल में भाजपा ने महिला वोटर पर ज्यादा फोक्स किया है. हिमाचल में तकरीबन पचास फीसदी वोटर महिलाएं हैं, ऐसे में बीजेपी महिलाओं के लिए स्त्री शक्ति संकल्प नाम से अलग से घोषणा पत्र लाया है. स्त्री शक्ति संकल्प में बीजेपी ने महिलाओं से 11 संकल्प यानि वादे किए हैं. इनमें हिमाचल में फिर से सरकार बनने पर सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने की बात कही है. शैक्षणिक संस्थानों में भी महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिलेगा.
12वीं की 5 हजार टॉपर छात्राओं को हर माह मिलेंगे 2500 रुपये:बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में 12वीं की पांच हजार मेधावी छात्राओं को हर माह 2500 रुपए छात्रवृति देने का ऐलान किया है. इसके तहत पूरे प्रदेश में पांच उन छात्रों को यह राशि मिलेगी जो कि 12वीं में टॉप करती हैं और कॉलेज की पढ़ाई कर रही हैं. इसके साथ ही बीजेपी ने हर जिले में दो गर्ल्स हॉस्टल खोलने का भी वादा किया है. ये हॉस्टल उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं के लिए होंगे. इससे साथ ही बीजेपी ने 6वीं से 12वीं की कक्षाओं में पढ़ने वाली सभी छात्राओं को साइकल देने का भी वादा किया है.
वहीं, कॉलेज जाने वाली हर लड़की को बीजीपी सरकार स्कूटी देगी. हिमाचल में गर्भवती महिलाओं को 25 हजार रुपये की वित्तीय सहायता देने का भी वादा बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में किया है. अभी तक गर्भवती महिलाओं को 6000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है, इसके साथ ही इन महिलाओं को अस्पतालों में निशुक्ल टेस्ट और दवाईयां दी जाती हैं.
बीजेपी ने इन महिलाओं को दी जाने वाली राशि को 6000 रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने का वादा किया है. 30 साल से अधिक की गरीब महिलाओं को अटल पेंशन योजना के तहत कवर करना की भी वादा किया गया है.
गरीब महिलाओं को तीन सिलेंडर फ्री मिलेंगे: बीजेपी ने यह भी ऐलान किया है कि वह गरीब महिलाओं को हर साल 3 सिलेंडर फ्री में देगी. हिमाचल में जयराम सरकार ने निशुल्क गैस कनेक्शन देने की गृहणी सुविधा योजना लागू की है, इसके तहत उन परिवारों को कवर किया गया है जो कि केंद्र की उज्जवला योजना के तहत कवर नहीं हो पाए. हालांकि रसोई गैस के दाम बढ़ने से कई परिवार सिलेंडरों को भर नहीं पा रहे हैं. ऐसे में बीजेपी अपनी देवी अन्न पूर्णा योजना लागू कर तीन सिलेंडर गरीब महिलाओं को हर साल देगी.
मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी: बीजेपी ने विवाह के लिए गरीब परिवारों के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री शगुन के तहत मिलने वाली 31 हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर 51 हजार रुपए करने का भी ऐलान किया है. प्रदेश में महिलाओं के लिए अलग से शक्ति कार्ड उपलब्ध करवाएगी. हालांकि हिमाचल में हिमकेयर योजना लागू की गई है, लेकिन इसमें कई बीमारियां कवर नहीं की हैं. शक्ति कार्ड के तहत इन बीमारियों का निशुल्क इलाज हो सकेगा.
होम स्टे के लिए ब्याज रहित लोन: बीजेपी ने होम स्टे बनाने वाली महिला उद्यमियों के लिए भी ब्याज रहित लोन देने का वादा किया है. इसके लिए 500 करोड़ का कॉर्प्स फंड तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों को मिलने वाले लोन की ऊपरी सीमा बढ़ाई जाएगी और इनको लोन 2 फीसदी ब्याज पर मिलेगा. ग्रामीण इलाके में चारे की समस्या को हल करने की बात अपने घोषणा पत्र में कही है और कहा कि उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से पशुधन के लिए चारा उपलब्ध करवाया जाएगा.
घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए किए गए अन्य वादे: बीजेपी ने घोषणा पत्र में नौ और महिला कॉलेज खोलने का वादा किया है. ये कॉलेज बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, सोलन, सिरमौर, और ऊना में चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे. राज्य पुलिस बलों, केंद्रीय पुलिस बलों, बीएसएफ और अन्य अर्धसैनिक बलों में भर्ती होने के साथ ही सीडीएस और एनडीए जैसी परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षित करने के लिए लड़कियों को मुफ्त स्कूली शिक्षा प्रदान करने के लिए चरणबद्ध तरीके से तीन, रानी खैरगढ़ी स्कूल, स्थापित किए जाएंगे.
सभी जिला अस्पतालों में महिलाओं को प्रभावित करने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर रोग के निशुल्क जांच की सुविधा मिलेगी. राज्य की सभी एकल नारियों को हिमकेयर कार्ड प्रदान करके निशुल्क मुफ्त दवाइयां मिलेंगी. सभी जिलों में महिलाओं के लिए औसतन 100 नए सार्वनिक शौचालय बनेंगे. बेटी अनमोल योजना के तहत बीपीएल परिवारों में जन्म लेने वाली प्रत्येक बालिका के जन्म पर दी जाने वाली राशि को 21 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपए किया जाएगा.
ब्याज मुक्त लोन की सुविधा: बीपीएल परिवारों की गर्भवती महिलाओं को 25 हजार रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन मिलेगा. 45 साल से अधिक विधवा, परित्यक्त, एकल नारी पेंशन को 1000 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए किया जाएगा. पति से अलग रही उन महिलाओं को भी एकल नारी पेंशन में कवर किया जाएगा. जिनके तलाक की प्रक्रिया जारी है. विधवाओं, निराश्रित महिलाओं और उनके बच्चों के पालन पोषण के लिए हर साल 12000 रुपए की वित्तीय सहाय़ता दी जाएगी. प्रमुख अद्यौगिक क्षेत्रों में कामकाजी महिलाओं के लिए छह महिला छात्रावास खुलेंगे. धर्मशाला में महिला खेल संस्थान शुरू करेंगे. सभी मेडिकल ब्लॉक स्तरों पर महिला एवं बाल कल्याण केंद्रों की स्थापना की जाएगी.
ये भी पढ़ें-जहां से MLA बने नड्डा, वहीं पर बगावत झेल रही BJP, हिमाचल में 17 सीटों पर बागियों ने मुकाबले को बनाया तिकोना