- भारतीय रेलवे ने आज से रद्द की कई ट्रेनें
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने आज, कल और 8 मई से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं. इन ट्रेनों में राजस्थान, हरियाणा और हरिद्वार के लिए चलाई जा रही कई ट्रेनें भी शामिल हों. फिलहाल, आगले आदेश तक के लिए इन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है
- छत्तीसगढ़: सुकमा जिले की सीमावर्ती क्षेत्रों को आज से किया गया बंद
आंध्र प्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन की पहचान के बाद, सुकमा कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए पाबंदी बढ़ा दी है. नए स्ट्रेन की पहचान होने के बाद बॉर्डर इलाकों में सघन जांच की जा रही है. अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
- दिल्ली में पानी की किल्लत पर आज SC में सुनवाई
दिल्ली में आज से 8 मई तक पानी की कमी देखी जा सकती है. दिल्ली जल बोर्ड का कहना है कि शहर में पानी की आपूर्ति 'गंभीर रूप से कम' हो सकती है. इसी पर सुप्रीम कोर्ट की बेंच आज (गुरुवार) पंजाब और हरियाणा से आपूर्ति से संबंधित मामले की सुनवाई करेगा
- कुल्लू कांग्रेस राज्यपाल को भेजेगी ज्ञापन
जिला कुल्लू कांग्रेस प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को भेजेगी ज्ञापन. किसानों व बागवानों के लिए राहत की मांग करेंगे.
- 11 मई तक रहेगा मौसम खराब