हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्कूलों से हटाए जाएंगे क्वारंटाइन सेंटर, लोगों को शिफ्ट करने के जारी आदेश

हिमाचल सरकार की ओर से स्कूलों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर को खाली करके और क्वारंटाइन सेंटर्स में रह रहे लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट करने के निर्देश किए गए है. सरकार की ओर से स्कूलों को पूरी तरह से सेनिटाइज करवाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. इसके लिए सरकार ने जिलों उपायुक्तों को स्कूलों से क्वारंटाइन सेंटर हटाने और स्कूलों में संस्थागत क्वारंटाइन पर रखे गए लोगों को किसी दूसरी जगह भेजने के इंतजाम करने के निर्देश जारी किए है.

quarantine center
सरकार ने स्कूलों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर्स से लोगों को शिफ्ट करने के जारी किए निर्देश

By

Published : May 23, 2020, 8:59 AM IST

शिमला:कोरोना वायरस के चलते प्रदेश के स्कूलों को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील किया गया है, लेकिन अब स्कूलों में लोगों को क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा. सरकार की ओर से स्कूलों को खाली करके, वहां क्वारंटाइन पर रखे गए लोगों को दूसरी जगहों पर शिफ्ट करने के निर्देश जारी किए गए हैं. सरकार कि ओर से स्कूलों को पूरी तरह से सेनिटाइज करवाने के निर्देश भी जारी किए गए, जिससे स्कूल पूरी तरह से सुरक्षित हो सके और स्कूल खुलने के बाद छात्रों को कोरोना से किसी भी तरह का खतरा ना रहे.

स्कूलों को शुरू करने का निर्णय पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा बहाल करने के बाद लिया जाएगा
शिक्षा निदेशक ने शिक्षा मंत्री से क्वारंटाइन सेंटर में बदले स्कूलों को खाली करवाने की बात कही थी. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ बातचीत करके स्कूलों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर्स को खाली करने के निर्देश जारी किए हैं. वहीं, स्कूलों से सेंटर हटाए जाने का मतलब यह नहीं है कि अब स्कूल खोले जाएंगे. प्रदेश में स्कूलों को खोलने का फैसला पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलने के बाद और केंद्र सरकार के निर्देश आने के बाद ही लिया जाएगा, लेकिन स्कूलों को इंस्टिट्यूशन क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाने से आने वाले समय में छात्रों को कोई खतरा न हो इसे देखते हुए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. सरकार की ओर से जिलों के उपायुक्तों को स्कूलों से क्वारंटाइन सेंटर हटाने और स्कूलों में संस्थागत क्वारंटाइन पर रखे गए लोगों को किसी दूसरी जगह भेजने के इंतजाम करने के निर्देश जारी किए गए है.
सभी जिला उपायुक्तों को स्कूलों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर को सेनिटाइज करवाने के जारी हुए निर्देश
बता दें कि प्रदेश में 200 से अधिक स्कूलों को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील किया गया है, लेकिन इनमें सुविधाओं के अभाव के चलते आए दिन सरकार के पास शिकायतें भी आ रही थी. वहीं, अभिभावक क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details