हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Theog Assembly Seat: CPI(M) के राकेश सिंघा पर इकलौती सीट बचाने का दबाव, इन 4 प्रत्याशियों के बीच आज कड़ी टक्कर

ठियोग विधानसभा सीट प्रदेश की हॉट सीटों में से एक है. इस सीट पर सीपीआईएम से राकेश सिंघा और कांग्रेस से कुलदीप सिंह राठौर चुनावी मैदान में एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं. वहीं, भाजपा ने अजय श्याम को चुनावी मैदान में उतारा है. (Theog Assembly Seat) (Rakesh Singha vs Kuldeep Singh Rathore) (Himachal Election 2022 voting theog) (Himachal Election 2022)

Himachal Election 2022
ठियोग विधानसभा सीट

By

Published : Nov 12, 2022, 8:09 AM IST

ठियोग/शिमला:ठियोग विधानसभा सीट प्रदेश की हॉट सीटों में से एक है. इस सीट पर 2017 विधानसभा चुनाव में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी राकेश सिंघा ने जीत दर्ज की थी. इस क्षेत्र में CPI (M) और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. सीपीआईएम से राकेश सिंघा और कांग्रेस से कुलदीप सिंह राठौर चुनावी मैदान में एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं. वहीं, भाजपा ने अजय श्याम को चुनावी मैदान में उतारा है. (Theog Assembly Seat) (Rakesh Singha vs Kuldeep Singh Rathore) (Himachal Election 2022 voting in theog) (Himachal Election 2022)

2017 में यहां से कांग्रेस ने एक नए चेहरे दीपक राठौर को टिकट दिया जबकि बेजीपी की ओर से राकेश वर्मा चुनावी समर में थे. हालांकि 2017 में यहां पर कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई और सशक्त उम्मीदवार न होने से सीपीएम के तेज तरार नेता राकेश सिंघा जीते. राकेश सिंघा ने 24791 वोट हासिल किए जबकि बीजेपी की ओर से राकेश वर्मा को 22808 वोट मिले. कांग्रेस के दीपक राठौर मात्र 9101 वोट मिले. ऐसे में यहां अबकी बार सीपीएम, कांग्रेस और भाजपा के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.

ठियोग विधानसभा क्षेत्र दरअसल दो बड़े हल्कों ठियोग और कुमारसैन हल्कों से मिलकर बना है. यह वही क्षेत्र है जहां हिमाचल में पहली बार सेब की खेती शुरू हुई. कोटगढ़ के थानेदार में अमेरिकी नागरिक सेमुअल स्टोक्स, जो बाद में सत्यानंद स्टोक्स कहलाए, ने यहां पर 1905 में सेब के पौधे लगाए. इसके बाद पूरे कोटगढ़ और बाद में शिमला जिला के साथ लगते कुल्लू और अन्य जिलों में भी सेब की खेती होने लगी. (political equation of theog assembly seat)

ये भी पढ़ें:2017 में ससुर से 671 वोटों से हारे थे दामाद, फिर आमने सामने होंगे सोलन सीट पर धनीराम शांडिल और राजेश कश्यप

ABOUT THE AUTHOR

...view details